Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी के पास कितने करोड़ की संपत्ति? एनी राजा उनके मुकाबले कितनी अमीर?

राहुल गांधी के पास कितने करोड़ की संपत्ति? एनी राजा उनके मुकाबले कितनी अमीर?

Loksabha Election 2024: हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है. हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>राहुल गांधी&nbsp;और&nbsp; एनी राजा</p></div>
i

राहुल गांधी और  एनी राजा

फोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) की एनी राजा का नाम उन हाई प्रोफाइल उम्मीदवारों के सूची में शामिल है, जिन्होंने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की महासचिव और पार्टी के महासचिव डी राजा की पत्नी एनी राजा ने राहुल गांधी के खिलाफ अपना नामांकन केरला के वायनाड सीट से दाखिल किया. दोनों नेताओं ने नामांकन से पहले वायनाड में रोड शो किया.

नामांकन के दौरान दोनों नेताओं ने जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया, उसमें उनकी कुल संपत्ति का ब्योरा है. चलिए जानते हैं कि राहुल गांधी और एनी राजा के पास कितनी संपत्ति है?

हलफनामे के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल कमाई ₹ 1,02,78,680 रही. वर्तमान में कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26,25,157 रुपये जमा हैं, वहीं उनके पास कैश केवल 55 हजार रुपए है. राहुल गांधी के पास 20 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं उनपर 49,79,184 रुपये की देनदारी है.

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल गांधी की चल संपत्ति का कुल मूल्य पांच साल में 59 प्रतिशत बढ़ गई है. 2019 में राहुल गांधी की चल संपत्ति का मूल्य 5.8 करोड़ रुपये था, जबकि नए हलफनामे में चल संपत्ति का कुल मूल्य अब 9.24 करोड़ रुपए दर्ज है.

कई कंपनियों में चार करोड़ से ज्यादा के शेयर

राहुल गांधी के पास ₹4.2 लाख की ज्वेलरी है. वायनाड सांसद के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं. इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास ₹4.33 करोड़ के अन्य कंपनियों के शेयर हैं.

  • म्यूचुअल फंड्स में ₹ 3.81 करोड़ का निवेश

  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में ₹ 15.21 लाख का निवेश

  • पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में ₹61.52 लाख का निवेश

राहुल गांधी द्वारा दायर हलफनामे में उनकी बताई गई संपत्ति

खुद का कोई घर नहीं, विरासत में मिली करोड़ों की जमीन

राहुल गांधी के पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं, जिसका मालिकाना हक उनकी बहन प्रियंका के पास भी है. दिल्ली कि जमीन 2.346 और मेहरौली की 1.432 एकड़ की हैं. विरासत में मिली इन दो जमीनों की कीमत ₹2.10 करोड़ है.

हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है. हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राहुल गांधी के मुकाबले बेहद कम है एनी राजा की संपत्ति

एनी राजा की कुल संपत्ति कि बात करें तो उनके खाते में 62 हजार रुपए जमा हैं, वहीं उनके पास 10 हजार कैश है. एनी राजा ने ₹ 25 हजार के ज्वैलरी और ₹ 71 लाख की विरासत में मिली संपत्ति की घोषणा की है.

वायनाड में राहुल गांधी एनी राजा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन सिंह चुनाव मैदान पर उतरे हैं. राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से चार लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से प्रचंड जीत दर्ज की थी.

चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को केरल के सभी 20 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT