Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हम पंजाब में किसानों की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगेः SKM नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी

हम पंजाब में किसानों की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगेः SKM नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी

प्रदर्शनकारी किसान 11 दिसंबर को धरना स्थल खाली करेंगे.

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>गुरनाम सिंह चढ़ूनी</p></div>
i

गुरनाम सिंह चढ़ूनी

फोटो- the quint hindi

advertisement

एक साल से ज्यादा वक्त और कड़े सघर्ष के बाद किसान आंदोलन को स्थगित कर दिया है. ज्यादातार मुद्दों पर सरकार ने किसानों को मांगें मानने का लिखित आश्वासन दिया है. इसी मुद्दे पर क्विंट हिंद ने किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी से बात की.

द क्विंट से बातचीत में किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा ' 11 दिसंबर तक हम सभी यहां से वापस अपने घर को लौट जाएंगे.' एमएसपी के सवाल पर उन्होंने कहा ' सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने का फैसला किया है जिसमें किसान मोर्चा के लोग शामिल होंगे.इसके साथ ही सरकार ने सभी किसानों के मुकद्दमें वापस लेने, और शहीद किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की है.

लखीमपुर मामले में किसान मोर्चा क्यों पीछे हटा ?

इस मामले पर चढ़ूनी ने बताया कि वह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.इस वजह से हम इस मामले में ज्यादा छेड़छाड़ नही की है.और यूपी के किसान उस मामले को देख रहे है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब आगे क्या आप चुनाव लड़ेंगे?

इसके जवाब पर चढ़ूनी ने बताया कि पंजाब में हम अपनी अलग पार्टी बना रहे है.इसमें सयुक्त किसान मोर्चा को बिलकुल भी शामिल नहीं किया गया है. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन बाकी लोग चुनाव लड़ेंगे. सत्ता में हम किसानों और मजदूरों की एंट्री कराएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT