advertisement
चक्रवातीय तूफान 'फानी' की तबाही से ओडिशा में अब तक 34 लोगों की मौत हो गई है. फानी ने पुरी और खुर्दा जिले के भागों को तबाह कर दिया है, जहां हजारों पेड़ उखड़ गए हैं और कई घर ध्वस्त हो गए हैं. चक्रवात ने प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और टेलीकॉम सुविधाएं भी ध्वस्त कर दी हैं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि पुरी में 70 प्रतिशत और भुवनेश्वर में 40 प्रतिशत जलापूर्ति बहाल की जा चुकी है. राज्य सरकार ने चक्रवात फानी से प्रभावित 10,000 गावों और 52 नगरीय क्षेत्रों में व्यापक पुनर्वास कार्यक्रम को तेजी दे दी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ओडिशा में दो दिन पहले आए चक्रवाती तूफान फानी में मरने वालों की संख्या रविवार को 34 तक पहुंच गई. इस तूफान के चलते बड़े पैमाने पर बर्बादी हुई है और सैकड़ों लोगों को पानी-बिजली के अभाव से गुजरना पड़ रहा है.
चक्रवाती तूफान फानी के ओडिशा के तट पर आने के दो दिनों के बाद राज्य में सड़क और वायु मार्ग पर यातायात बहाल हो गया और रद्द की गईं 138 ट्रेनों में से 85 ट्रेनों की सेवाएं भी शुरू कर दी गईं. गृह मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी.
फानी तूफान से प्रभावित इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ओडिशा जाएंगे. भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया है. राज्य में बंदरगाह संचालन भी फिर से शुरू हो गया है.
एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट ऑफ पोर्ट (कॉरपोरेट अफेयर्स एंड कम्युनिकेशंस) जगदीश चंद्र राउत ने कहा कि चक्रवात के बाद गोपालपुर बंदरगाह ने अपना वाणिज्यिक परिचालन फिर से शुरू कर दिया है.
ओडिशा में फानी से सभी प्रभावित जिलों में, लोगों को राहत कोड के अनुसार एक महीने की अतिरिक्त पेंशन और गृह निर्माण सहायता मिलेगी. क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के लिए 95,100 रुपये, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त बिल्डिंग के लिए 5,200 रुपये और मामूली नुकसान के लिए 3,200 रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आवास योजना के तहत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त घरों का पुनर्निर्माण किया जाएगा.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने फानी से प्रभावित जिला कलेक्टरों को 15 दिनों के लिए चक्रवात आश्रय केंद्रों पर आश्रय लेने वाले लोगों को खाना देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने रविवार को चक्रवात प्रभावित लोगों के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की.
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले सभी परिवारों को 50 किलोग्राम चावल, 2,000 रुपये और पॉलीथिन शीट मिलेगी. कटक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जैसे जिलों में जहां लोग कम प्रभावित हुए हैं, वहां परिवारों को एक महीने का अतिरिक्त चावल और 500 रुपये मिलेंगे.
एसआरसी बिशनुपाड़ा सेठी ने कहा कि राज्य में 30 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता प्रभावित हुए हैं. ऊर्जा सचिव हेमंत शर्मा ने कहा, "चक्रवात 'फानी' ने 1,200 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिजली के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है."
उन्होंने कहा, "भुवनेश्वर में बिजली आपूर्ति में सामान्य स्थिति बहाल करने में कम से कम पांच से सात दिन लगेंगे. लेकिन, पुरी में थोड़ा और समय लग सकता है, यहां बिजली संरचनाओं में तबाही अधिकतम है."
ओडिशा के तट पर चक्रवात 'फानी' के आने के दो दिन बाद राज्य सरकार प्रभावित इलाकों में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जद्दोजहद में लगी हुई है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) के कार्यालय ने कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाएं बिजली, पानी की आपूर्ति और मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए बड़े पैमाने पर राहत और बहाली का काम चल रहा है.
फानी तूफान से मरने वालों की तादाद राज्य में 29 हो गई है. 2 दिन पहले फानी ने ओडिशा में कहर बरपाया था. सीएम नवीन पटनायक ने राहत पैकेज की घोषणा कर दी है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बयान जारी करके कहा है कि भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेन दोबारा शुरू हो गई हैं.
ओडिशा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा है कि फानी तूफान में बर्बाद हुए घर हाउसिंग स्कीम में दोबारा बनाए जाएंगे. खेती और पशुओं को हुई हानि की समीक्षा करके मुआवजा दिया जाएगा.
आपदाओं से निपटने वाली एजेंसी एनडीआरएफ ने एहतियात के तौर पर अलग-अलग राज्यों में 65 टीमें तैनात की हैं. इनमें ओजिशा में 44 और पश्चिम बंगाल में 9 टीमों की तैनाती शामिल है.
एयर इंडिया ने फआनी तूफान के चलते लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अतिरिक्त फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है. एयर इंडिया भुवनेश्वर से दिल्ली (शाम 5:45 बजे) और दिल्ली से भुवनेश्वर (दोपहर 3 बजे) के लिए अतरिक्त फ्लाइट चलाएगा.
पीएम मोदी ओडिशा में फानी तूफान के चलते हुई तबाही का जायजा लेने पहुंचेंगे. इसके लिए पीएम 6 मई को ओडिशा जाएंगे. इससे पहले पीएम ने फानी तूफान से हुए नुकसान और राहत बचाव कार्य के बारे में ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक से भी बातचीत की थी.
ओडिशा के पुरी में तबाही मचाने के बाद अब तूफान फानी बंगाल में दस्तक दे चुका है. जिसके चलते यहां तेज हवाएं और बारिश शुरू हो चुकी है. तेज हवाओं से कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है. फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं हैं. फिलहाल बंगाल के खड़गपुर में इसका असर देखने को मिल रहा है.
Odisha Cyclone Fani: ओडिशा में आए तूफान ‘फानी’ में 8 लोगों की जान चली गई. तूफान के आने के साथ ही सामने आया तबाही का मंजर.
ओडिशा में साइक्लोन फानी की वजह से अब तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है. एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने इस बात की जानकारी दी. सुरक्षा और एहतियात अब बरती जा रही है.
भारत सरकार के प्रवक्ता ने टेलीफोन पर जानकारी दी है कि साइक्लोन फानी से पुरी में कच्चे घरों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. अब तक किसी के मौत की खबर नहीं मिली है. इस तूफान के असर से 160 लोग घायल हुए हैं. राज्य में दूरसंचार व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है.
साइक्लोन फानी ने भुवनेश्वर के बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर जबरदस्त तबाही मचाई है. फानी के असर के बाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का दृश्य.
निर्माणाधीन बहुमंजिला बिल्डिंग में लगी क्रेन तेज हवा के कारण जमीन पर गिरी. आस पास के कई मकानों को इससे गंभीर नुकसान पहुंचा है.
भुवनेश्वर स्थित एम्स के हॉस्टल की छत तूफान फानी उड़ा ले गयी. हॉस्पिटल बिल्डिंग को चक्रवाती तुफान फानी ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के मुताबिक कई वाटर टैंक भी तेज हवा में उड़ गए हैं. इसके अलावा बिजली के कई खंभे भी हवा में उखड़ गए हैं. यहां के पेशेंट और डॉक्टर सही सलामत हैं.
साइक्लोन फानी के ओडिशा समुद्री तट से टकराने के बाद इसका व्यापक असर, आस-पास के इलाकों में देखने को मिल रहा है. खुर्दा के बलिपटना में इसके प्रभाव से आये जबरदस्त तूफान का असर कुछ इस प्रकार देखा गया.
साइक्लोन फानी के तबाही के बाद रिलीफ कार्य शुरू हो चुका है. भारतीय कोस्ट गार्ड के जवान हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव सामिग्री प्रभावित इलाकों में पहुंचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
तूफान फानी के हावड़ा स्टेशन पर रेल के डिब्बों को ट्रेक से जंजीरों से बांधा गया है. हावड़ा से 230 से भी ज्यादा ट्रेनें रद्द की गईं हैं.
भुवनेश्वर में 32 साल की महिला ने एक बच्ची को रेलवे हॉस्पिटल को जन्म दिया है. बच्ची का नाम फानी रखा गया है.
न्यूज AFP की रिपोर्ट के मुताबिक फानी तूफान के चलते दो लोगों की मौत
मौसम विभाग के प्रमुख ने बताया कि भारत में फानी चक्रवातीय तूफान कमजोर हो गया है. शनिवार शाम तक ये बांग्लादेश में प्रवेश करेगा. आज पूरे दिन ओडिशा में तेज हवाएं और बारिश जारी रहेगी.
कोलकाता एयरपोर्ट के बंद होने के वक्त में बदलाव हुआ है. आज 3 बजे के बाद कोई भी फ्लाइट उड़ान नहीं भरेगी.
गृह मंत्रालय का हेल्पलाइन नंबर 1938 फानी तूफान के लिए शुरू कर दिया गया है
हैदराबाद मौसम विभाग के मुताबिक पुरी और ओडिशा में हवाएँ अभी अपनी अधिकतम सीमा 240-245 किमी प्रति घंटा से चल रही हैं. साथ ही समुद्री तटों पर भारी बारिश हो रही है.
नेशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स का श्रीकाकुलम के कोट्टरू मंडल इलाके में राहत अभियान शुरू. श्रीकाकुलम में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.
चक्रवाती तूफान 'फानी' को ध्यान में रखते हुए इंडियन कोस्ट गार्ड ने आपदा राहत की 34 टीमें तैनात कीं.
पुरी (ओडिशा) के तटों पर 'फानी' के टकराने के बाद आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टम में भी चल रही हैं तेज हवाएं.
पश्चिम बंगाल के दीघा से तस्वीरें. मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह 11 बजे तक पुरी (ओडिशा) के तटों पर टकराएगा 'फानी'.
भुवनेश्वर मौसम विभाग के डायरेक्टर एचआर बिसवास ने बताया, ''फानी के टकराने की प्रक्रिया का प्रभाव शुरू हो चुका है. यह तूफान शुक्रवार सुबह 8 से 11 बजे के बीच टकराएगा. शुक्रवार सुबह 6:31 बजे यह पुरी से 70 किलोमीटर दूर था.''
आज पुरी के तटों पर टकरा सकता है फानी. भुवनेश्वर चल रही हैं तेज हवाएं
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती तूफान फानी की आशंका के चलते कोलकाता एयरपोर्ट को 3 मई की रात 9:30 से 4 मई शाम 6 बजे तक सेवा बंद कर दी गई है.
चक्रवाती तूफान फानी के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से भुवनेश्वर एयरपोर्ट आज मध्यरात्रि से कल तक लिए बंद कर दिया जायेगा. अगले 24 घंटे तक इस एयरपोर्ट से हवाई सेवा बंद रहेगी.
सूत्रों के मुताबिक, फानी ने रफ्तार पकड़ ली है और 16 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा तट की ओर बढ़ रहा है. यह शुक्रवार को दोपहर 3 बजे के तय समय से काफी पहले लगभग 8-10 बजे सुबह ही पुरी शहर के पास गोपालपुर में टकराने वाला है. नेवी, एयर फोर्स और कोस्ट गार्ड को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
बालूखण्ड अभयारण्य बंगाल की खाड़ी के किनारे, ओडिशा के पुरी और कोणार्क शहरों के बीच स्थित है. चक्रवात फानी के मद्देनजर यहां रह रहे 3000 चित्तीदार हिरणों की जान को लेकर खतरा उत्पन्न हो गया है. इन जानवरों के रेस्क्यू को लेकर अभी तक कोई ठोस प्लान नहीं बनाया गया है.
फारेस्ट ऑफिसर आसपास रह रहे लोगों से अपील कर रहा है कि अगर कोई जानवर तूफान के दौरान भटकता हुआ उनके इलाकों में आ जाये तो उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएं. उन्हें भी स्थानीय लोगों से सुरक्षित रहने के लिए जगह देने की अपील भी की जा रही है.
चक्रवातीय तूफान फानी के समुद्री तट से टकराने से पूर्व, ONGC ने बंगाल की खाड़ी में स्थित अपने साइट से लगभग 500 स्टाफ को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 'फानी' शुक्रवार को ओडिशा के समुद्री तट से टकराने वाला है.
सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के पारादीप बंदरगाह और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम बंदरगाह में सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. सभी जहाजों को भी नुकसान से बचने के तुरंत ही समुद्र से बाहर आने को कहा गया है. फिलहाल ऑफशोर रिफाइनरियां चल रही हैं, लेकिन सभी जगह सावधानी बरती जा रही है.
PM मोदी ने दिल्ली में फानी तूफान की तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाई लेवल बैठक की. मीटिंग में कैबिनेट सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी मौजूद रहे. साथ ही मौसम विभाग, NDRF के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
फैनी चक्रवात के चलते आंध्रप्रदेश में तेज बारिश हो रही है. तूफान कल ओडिशा के पुरी से टकरा सकता है. इस दौरान हवाओं की गति 175-205 किमी प्रति घंटे हो सकती है. खतरे के मद्देनजर सुरक्षाबलों को हाईअलर्ट पर रखा गया है. तटीय इलाकों में रहने वाले 8 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
तीव्रता को देखते हुए रेलवे ने एहतियाती कदम उठाये हैं और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है वहीं कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए हैं इसके पीछे की वजह बताया जा रहा है कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' को लेकर यहां के कई इलाकों में चेतावनी जारी की है जिसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ये कदम उठाया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सभी कोस्टल एयरपोर्ट को तूफान से बचाव के लिए कदम उठाने को कहा है.
दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुताबिक आज शाम 3 बजे और 6 बजे पुरी से हावड़ा के लिए दो और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ये ट्रेन खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जजपुर, केन्दुझर रोड, भद्रक, बालासोर और खड़कपुर में रुकेंगी.
आज दोपहर 12 बजे पुरी से भुवेश्वर के लिए ट्रेन रवाना होगी. ये स्पेशल ट्रेन फानी तूफान से बचाव के लिए चलाई जा रही है.
फानी तूफान की आशंका के चलते ईस्ट कोस्ट रेलवे ने 22 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है. अब तक इसके चलते इस इलाके के कुल 103 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है.
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने चक्रवाती तूफान 'फानी' से निबटने की पूरी तयारी कर ली है. चक्रवात के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी घटना से निबटने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के 25 संवेदनशील तटीय इलाकों में 47 बाढ़ से बचाव और राहत की टीम को तैनात किया जा चुका है. इसके अलावा, 24 टीमें एनडीआरएफ के ठिकानों पर स्टैंडबाय पर अलर्ट हैं.
नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ट्विटर पर चक्रवातीय तूफान 'फानी' से बचने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. तूफान आने की स्थिति में क्या करें, क्या न करें इससे संबंधित जानकारी दी है NDMA ने.
कैबिनेट सचिव पी.के. सिन्हा ने चक्रवाती तूफान "फानी" से पैदा होने वाले हालातों से निपटने के लिए संबंधित राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों और एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा की.
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि फानी के 3 मई की दोपहर को पुरी के दक्षिण में ओडिशा तट को छूने की संभावना है, जिसमें हवा की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिससे राज्य के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा के तटीय जिलों जैसे गंजाम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, जाजपुर और बालासोर में पड़ने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण और उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, झारग्राम और कोलकाता के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनग्राम और विशाखापत्तनम जिले प्रभावित होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी दी है की चक्रवाती तूफान फानी से ओडिशा के गंजम, खुर्दा, पुरी और जगतसिंहपुर जिलों के निचले तटीय क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है.
राज्य और केंद्रीय एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव ने निर्देश दिया कि चक्रवाती तूफान के रास्ते में आने वाले क्षेत्रों से लोगों को निकालने और उनके भोजन, पीने के पानी और दवाओं आदि की पर्याप्त मात्रा में आवश्यक आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं.
ओडिशा ने बताया कि लगभग 900 साइक्लोन शेल्टर तैयार किए गए हैं, और आपातकालीन भोजन वितरण के लिए राज्य में दो हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. कैबिनेट सचिव ने रक्षा मंत्रालय को ओडिशा सरकार की आवश्यकताओं को पूरा करने का निर्देश दिया है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने या रेगुलेट करने के लिए एडवाइजरी जारी की है, जो फानी चक्रवात के कारण प्रभावित हो सकती हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भद्रक-भुवनेश्वर-पुरी-विशाखापट्टनम के बीच सेक्शन को क्लियर किया जाएगा ताकि आपातकालीन स्थिति में इस सेक्शन में कोई ट्रेन न हो.
ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें चक्रवाती तूफान फानी का सामना करने के लिए तैयार हैं. टीमें बुधवार दोपहर 12 बजे भद्रक के लिए रवाना हुईं.
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने कहा, “हम चक्रवात के लिए तैयार हैं. विशाखापत्तनम में पूर्वी नौसेना कमान तैयार है, सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं. आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य के बीच समन्वय के साथ हम चक्रवात की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. ”
विशाखापत्तनम और चेन्नई में इंडियन नेवी के जहाजों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ओडिशा सरकार संभवतः 2 मई से उन इलाकों से लोगों की निकासी शुरू कर सकती है, जहां फानी चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है.
राज्य सरकार ने तटीय क्षेत्रों में संबंधित जिला कलेक्टरों से किसी भी घटना के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के लिए कहा है.
चक्रवातीय तूफान फानी को लेकर ओडिशा सरकार ने अधिसूचना जारी की है. इसके मुताबिक सभी स्कूल-कॉलेजों को शैक्षणिक कार्य 4 मई तक बंद रखने को कहा गया है.