advertisement
दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम ने करवट बदली. गुरुवार देर शाम से शुरू हुआ झमाझम बारिश का सिलसिला शुक्रवार सुबह तक चला जिससे मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने पहले ही कई इलाकों में बारिश होने, तेज हवाएं चलने, गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान दिया था और अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकरी दी थी. वहीं इस बारिश के चलते कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की समस्या भी हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक "दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले 1 घंटे के दौरान भारी बारिश और गरज के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी."
बारिश के बाद बारापुला फ्लाईओवर पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहा जिसके बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और ओले गिरे हैं. जिससे फसलों को काफी नुकसान होने की खबर सामने आ रही है.
उत्तराखंड में मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, नैनीताल, देहरादून और ऊधमसिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों से तेज बारिश की खबरें सामने आईं. रीवा जिले में भारी बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा को लेकर BJP नेताओं पर FIR होगी या नहीं? HC में सुनवाई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)