advertisement
दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आई है. ऐसे में यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को भी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बन गया है. इसके प्रभाव से एक-दो दिन में दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश भी देखने को मिल सकती है. आंधी के दौरान हवा की रफ्तार 60-70 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान लगाया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में ओले गिरने की भी संभावना जताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)