Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Temperature: कड़ाके की ठंड से कांप उठे लोग,जानें मौसम का हाल

Delhi Temperature: कड़ाके की ठंड से कांप उठे लोग,जानें मौसम का हाल

दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Today’s Weather/Temperature in Delhi-NCR, Faridabad, Gurgaon: कड़ाके की ठंड से कांप उठी दिल्ली.
i
Today’s Weather/Temperature in Delhi-NCR, Faridabad, Gurgaon: कड़ाके की ठंड से कांप उठी दिल्ली.
(फोटो- I Stock)

advertisement

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. दिल्ली में दिसंबर के महीने में हाड़ कंपाने वाली ठंड का आलम यह है कि यह 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है कि जब साल का आखिरी महीना इतना ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल पूरे उत्तर भारत को कड़ाके की सर्दी से राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई राज्यों में तापमान (लगभग 4 से सात डिग्री सेल्सियस) में तेजी से गिरावट हुई. लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, भागलपुर और पटना में दिन का तापमान घटकर 10 डिग्री से 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.

Today’s Weather in Delhi-NCR

दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा, यह सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. दिल्ली में लगातार 13 वें दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड पर रही है. इससे पहले 1997 में ऐसा हुआ था जब लगातार 17 दिन तक कड़ाके की ठंड पड़ी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नोएडा-फरीदाबाद और गुरुग्राम का मौसम

नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं फरीदाबाद में भी ठंड का कहर जारी है. फरीदाबाद में आज न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुरुग्राम के मौसम की बात करें तो यहां मौसम फरीदाबाद की तरह की रहेगा.

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, तटीय कर्नाटक और आसपास के क्षेत्र के कुछ स्थानों पर जैसे तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में एक-दो जगह बारिश की संभावना है.

नैनीताल में 22 साल के बाद नए साल पर बर्फबारी के आसार हैं. इस दौरान शहर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार पहली जनवरी को पारा 1-2 डिग्री तक पहुंच सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT