Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Delhi Weather: दिल्ली में मौसम साफ, जानें कहां हो सकती है बारिश

Delhi Weather: दिल्ली में मौसम साफ, जानें कहां हो सकती है बारिश

आज भी दिल्ली में धूप खिली है. जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Delhi-NCR Weather Forecast Today:  दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल जानिए.
i
Delhi-NCR Weather Forecast Today:  दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल जानिए.
(फोटो- ANI)

advertisement

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में दो दिनों से ठंड से थोड़ी राहत है. वहीं सुबह के समय कोहरे का कहर जारी है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से चलने वाली शीतलहर के कारण शुक्रवार को उत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार, 6-8 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोम चलने वाला है. जिसके कारण बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग की मानें तो अभी न्यूनतम तापमान बढ़ेगा और दिल्ली में 7 जनवरी को बारिश की संभावना है.

Delhi Weather Today. दिल्ली का मौसम जानिए.(फोटो- Google)

आज खिली रहेगी धूप

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोम के कारण दो दिनों से धूप खिल रही है. सुबह कोहरे के बाद 9-10 बजे से अच्छी धूप खिल जाती है. आज भी दिल्ली में धूप खिली है. जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर सर्दी के साथ ही प्रदूषण भी जूझ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग का पुर्वानुमान है कि पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश हो सकती है. कई जगहों पर हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं. अरुणाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में भी बर्फबारी की उम्मीद है.

हरियाणा और राजस्थान में ठंड से राहत

हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों से ठंड से राहत है. हालांकि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में हल्की बारिश के कारण ठिठुरन भरी सर्दी पड़ रही है.

आने वाले हफ्ते में मौसम का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिनों में राज्य के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है. जिसके चलते उत्तर भारत के इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT