Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Weather Forecast: पंजाब, हरियाणा में बदला मौसम, दोबारा बढ़ेगी ठंड

Weather Forecast: पंजाब, हरियाणा में बदला मौसम, दोबारा बढ़ेगी ठंड

बर्फबारी और बारिश के कारण कई जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है.
i
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के कारण मौसम में तेजी से बदलाव हुआ है.
(फोटो- ANI)

advertisement

हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी और बारिश की वजह से इन जगहों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओले पड़ने की संभावना है.

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण गलन बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश के न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. शिमला में अधिकतम तापमान 0 डिग्री और न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं श्रीनगर में सुबह 11 बजे अधिकतम तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं आज अधिकतम तापमान 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कारण जन-जीवन मुश्किल हो गया है. राज्य की कई सड़कों को बंद कर दिया है. शिमला के कुफरी, ठियोग, नारकंडा, कुल्लू जिले के मनाली और चंबा, भरमौर और किन्नौर में बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटों में भी बर्फबारी जारी रह सकती है. वहीं दक्षिण कश्मीर के इलाकों जैसे काजीगुंड, पहलगाम, कोकरनाग और जम्मू संभाग के बनिहाल, पंचैरी, बटोत, भद्रवाह में भारी बर्फबारी हुई है.

पंजाब और हरियाणा का मौसम

Haryana Weather. जानिए हरियाणा के मौसम का हाल(फोटो- Weather.com)

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है. जम्मू-कश्मीर के पश्चिमी विक्षोम के कारण पंजाब में चक्रवाती हवाओं का असर है. अगले 24 घंटों में पंजाब में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा के भी अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं पंजाब में अधिकतम तापमान 13 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT