advertisement
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से लेकर दिल्ली तक रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है. साल 2019 के दिसंबर महीने की कड़ाके की सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने कई राज्यों में रेड अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में पहाड़ों में बर्फबारी होने से तापमान और गिरेगा. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 1 और 2 जनवरी को बर्फबारी होगी.
जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों और लद्दाख में शनिवार को भी ठंड का कहर जारी है. शनिवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन का सबसे निचले स्तर का तापमान था. वहीं आज श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हिमाचल प्रदेश में भी लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, शिमला में आज न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. लाहौल स्पीति में रविवार को तापमान -20 डिग्री सेल्सियस और कुफरी में -1 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने 72 घंटों के बाद बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है.
पंजाब का भठिंडा शनिवार को सबसे ठंडा रहा. इस दिन यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. पिछले 10 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद रविवार को कुछ देर के लिए धुप खिली. पंजाब के कई शहरों में शिमला और मनाली से भी ज्यादा ठंड रही. लुधियाना में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों से आ रही शीतलहर के कारण अभी ठंड और बढ़ सकती है.
दिल्ली समेत हरियाणा में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिसार में तापमान 0.2 डिग्री और नारनौल में 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रविवार को रोहतक में 1.8 और सिरसा में दो डिग्री सेल्सियस तापमान था. ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 0.2 से 5.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. पंजाब-हरियाणा में शीत लहर 31 दिसंबर तक जारी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में हरियाणा का तापमान अभी और गिर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)