advertisement
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जारी बर्फबारी के चलते ठंड का और भी बढ़ेगी. 21 दिसंबर से अगले 40 दिनों के लिए चिले कलां की शुरुआत हो गई है. जिसे कश्मीर का सबसे सर्द मौसम माना जाता है. इस दौरान ठंड इतनी बढ़ जाती है कि ज्यादातर लोग अपने घरों में ही दुबकर बैठते हैं.
चिले कलां में भारी बर्फवारी, बारिश, ठंड और ठिठुरन बढ़ जाती है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर की सर्दी को तीन भागों में बांटा गया है. कश्मीर में ठंड के पहले हिस्से को चिले कलां कहते हैं. यह 40 दिनों तक चलता है. दूसरे भाग को चिलेखुर्द कहते हैं, जो कि 20 दिन का होता है. वहीं तीसरा भाग चिले बच्चा होता है, जो कि 10 दिनों का होता है.
जम्मू-कश्मीर में आने वाले पांच दिनों में मौसम में काफी नमी रहेगी. दूसरे केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में न्यूनतम तापमान से नीचे 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि गया. मौसम विभाग के मुताबिक, मौसम साफ होने पर न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
श्रीनगर में शुक्रवार (21 दिसंबर) को भारी हिमपात के चलते न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. शनिवार को शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले न्यनूतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ऊपर रहा. आने वाले सप्ताह में श्रीनगर का मौसम ऐसा ही रहने का पुर्वानुमान है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण शीतलहर की रफ्तार तेज हो गई है. हिमाचल प्रदेश में 23 दिसंबर यानी मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. तेज बर्फबारी के कारण भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी गई है. छोटे वाहनों के लिए रास्ते दो दिन पहले खोल दिए गए थे.
हरियाणा में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. हरियाणा में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उत्तर भारत में हो रही बर्फवारी के कारण हरियाणा के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
पंजाब में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, हालांकि शीत लहरों के कारण ठिठुरन बढ़ेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)