Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट</p></div>
i

कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड और कोहरे का असर दिखने लगा है, कोहरे की वजह से कई ट्रेन और विमान सेवाओं को रोक दिया गया. सुबह और शाम सड़कों पर लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक इलाके के कम तापमान, हाई ह्यूमिडिटी और ठंडी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में घने से अत्यधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है.

आईएमडी ने एक चेतावनी जारी की है कि, इंडो-गंगेटिक प्लेन्स में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर नमी और कमजोर हवाओं के कारण, अगले 24 घंटों में रात और सुबह में पूरे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई/अधिकांश क्षेत्रों में घना से बेहद घना कोहरा संभव है.

दिल्ली में सर्दी का सितम

दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

अधिकतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. अगले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और 20 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है.

सुबह 5.30 बजे, अमृतसर में दृश्यता (विजिबिलटी) 25 (मीटर), भटिंडा-0, गंगानगर-25, अंबाला-50, बरेली-25, बहराइच-50, वाराणसी 50, देखी गई. खराब मौसम के कारण उत्तर प्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, जम्मू, मध्य प्रदेश और बिहार से कुछ ट्रेनें दिल्ली दो से तीन घंटे या उससे अधिक की देरी के साथ आ रही हैं.

कई राज्यों में शीत लहर, UP- दिल्ली में कोहरे का कहर, ट्रेन और फ्लाइट भी लेट

(फोटो- पीटीआई)

UP में शीत लहर

उत्तर प्रदेश में शीत लहर जारी है, गुरुवार को सुबह कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नोएडा में डीएम ने स्कूलों का टाइम बदलने का आदेश जारी किया है. यूपी के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे गिरा है. लखनऊ और इससे आसपास जुड़े हुए जिलों में सुबह घना कोहरा दिखा. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 8 डिग्री सेल्सियस, शाहजहांपुर में 7 डिग्री सेल्सियस और इटावा में 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कश्मीर में कड़ाके की ठंड

लद्दाख और कश्मीर में पारा जीरो से नीचे है. सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि, जिसे चिल्लई कलां कहा जाता है, 21 और 22 दिसंबर की मध्यरात्रि के दौरान शुरू होती है. कड़ाके की ठंड का यह दौर 30 जनवरी को खत्म होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT