advertisement
उत्तर भारत के तमाम राज्यों में सर्दी का सितम (cold wave) जारी है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जहां बर्फबारी ने सर्दी बढ़ा दी है, तो वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्य शीतलहर से ठिठुर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, ठंड से इतनी जल्दी राहत मिलने वाली नहीं है.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश में अगले चौबीस घंटे सुबह और रात के वक्त घना कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मराठावाड़ा इलाके में भी अगले चौबीस घंटे ठंड बनी रहेगी.
पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र और सिक्किम में अगले चौबीस घंटे में बिजली कड़कने के साथ बारिश संभव है. मौसम विभाग ने ओले पड़ने की भी संभावना जताई है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक, और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 28 से 30 जनवरी के बीच घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
27-28 जनवरी को पूर्वोत्तर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और इसके बाद मौसम सूखा रहेगा. केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी के कुछ इलाके भी अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश देख सकते हैं.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते, 29 और 30 जनवरी के बीच, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)