advertisement
उत्तर भारत में शीतलहर का कहर जारी है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार, 30 दिसंबर को रेड अलर्ट जारी किया है. IMD ने उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत के मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में 'बहुत घना' कोहरा जारी रहने की संभावना जताई है. वहीं अगले दो दिनों के दौरान इसके पूर्वी भारत तक बढ़ने की संभावना है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अगले चार दिनों तक घने कोहरे का असर रहने की बात कही है. IMD ने कहा कि शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है.
रविवार को गंगीय पश्चिम बंगाल, नए साल की सुबह और 2 जनवरी को ओडिशा, बिहार, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति होने की उम्मीद है.
मौसम विभाग का कहना है कि हिमाचल, उत्तरखंड और जम्मू-कश्मीर के बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे मैदानी इलाकों में और ठंड बढ़ेगी. IMD ने कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है.
IMD ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों के दौरान मध्य और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. उसके बाद मौसम में सकारात्मक बदलाव हो सकता है.
IMD के अनुसार, पश्चिमी भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर ताजा पूर्वी लहर और कम दबाव के कारण 3 जनवरी तक दक्षिण केरल और लक्षद्वीप के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि शनिवार को दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)