advertisement
हिमचाल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में ठंड का स्तर बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम के इलाकों में लगातार बारिश से कई ऊंची पहाड़ियां बर्फबारी से ढंक गई हैं. बर्फबारी की वजह से उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में शीत लहर से तो राहत मिलती दिख रही है, लेकिन मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि दिल्ली में एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली की सुबह आसमान में घने कोहरे और बादल के साथ हुई, जिससे विजिबिलिटी में भी कमी आई है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली NCR, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी, फरीदाबाद और गुरुग्राम में बारिश होने की उम्मीद है. शुक्रवार, 7 जनवरी को दिल्ली में मिनिमम टेम्प्रेचर 12 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है. जम्मू में आज मिनिमम टेम्प्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शीत लहर से राहत मिलने के बाद ठंड कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन आज शुक्रवार, 7 जनवरी को सुबह हुई बारिश के बाद ठंड का पारा बढ़ सकता है. राज्य के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में आसमान में बादल छाए रहेंगे.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
बिहार की बात की जाए तो मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आज शहर में कोहरे जैसी स्थिति बनी रह सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर का मिनिमम टेम्प्रेचर 13 डिग्री सेल्सियस और मैक्सिमम टेम्प्रेचर 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे कई जगहों पर सड़क, बिजली और पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है. अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल में 1 फिट से अधिक बर्फ जमी हुई है और मनाली में आधा फिट तक बर्फ पड़ी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहतांग दर्रे में चार फीट से ज्यादा हिमपात हो चुका है.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. मौसम विभाग के द्वारा शुक्रवार से प्रदेश के 11 जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बुधवार, 5 जनवरी को बीकानेर में हुई बारिश ने 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है.
इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश हुई. अमृतसर में मिनिमम टेम्प्रचेर 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)