advertisement
गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस में बुधवार रात एक शख्स घुस आया, जिसे वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने गोली मार दी. इसके बाद बेस की सुरक्षा का सवाल उठ खड़ा हुआ है. घायल शख्स को एयरफोर्स के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूजीत नाम का ये शख्स दिल्ली के आनंद विहार में रहता है. फिलहाल इसके एयरफोर्स बेस में घुसने की वजह का पता नहीं चल सका है. सुरक्षा एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही हैं.
घटना करीब रात 10.30 बजे की बताई जा रही है. ये शख्स दीवार कूदकर बेस के अंदर आया था. सुरक्षाकर्मियों ने उसे चेतावनी भी दी, लेकिन जब वो नहीं माना तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने गोली चला दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार देर रात अपने फिलीपींस की यात्रा से दिल्ली लौट आए.
इससे पहले उन्होंने मंगलवार को फिलीपींस में ही भारत और आसियान समूह के देशों को आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद से लड़ने के लिए एक साथ आने का आह्वान किया. साथ ही पीएम मोदी ने सम्मेलन में नियम आधारित क्षेत्रीय सुरक्षा की पुरजोर वकालत की है.
मोदी की ये अपील साफ तौर पर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के आक्रमक रुख से निपटने के लिये भारत, अमेरिका और जापान जैसे बड़े देशों के बीच बढ़ते तालमेल की ओर इशारा करती है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत इस क्षेत्र में नियमों आधारित एक सुरक्षा व्यवस्था ढांचे के लिए आसियान को अपना समर्थन जारी रखेगा. उनके इस बयान को दक्षिण चीन सागर (ACS) में चीन के बढ़ते सैन्य दखल के तौर पर देखा जा रहा है. चीन के रूख पर क्षेत्र के कई देश चिंता जता चुके हैं.
दिल्ली में स्मॉग को लेकर एनजीटी ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है. एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि आखिर बच्चों की सेहत के साथ क्यों खिलवाड़ किया जा रहा है. बच्चे स्कूल में मास्क पहनकर जाने को मजबूर हैं. बच्चों को संक्रमित फेफड़े गिफ्ट मत कीजिये.
वहीं ऑड-इवन पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि आप टू व्हीलर को ऑड-इवन से बाहर रखना चाहते हैं, जब सबको पता है कि टू व्हीलर से प्रदूषण हो रहा है, तो फिर उन्हें ऑड-इवन से अलग क्यों रखा जाए.
गुजरात चुनाव में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है. ऐसे में हार्दिक पटेल पर दूसरा कथित सीडी 'बम' फटा है. नई वीडियो क्लिप में हार्दिक की तरह दिखने वाला एक शख्स दो पुरुष और एक महिला के साथ बिस्तर पर बैठे दिख रहे हैं. हार्दिक की पहली कथित वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर अपलोड की गई थी.
वीडियो में एक सिर मुंडवाए हुआ शख्स बिस्तर पर बैठा है और उसके हाथ में एक गिलास है. हार्दिक पटेल ने आरक्षण आंदोलन के दौरान पाटीदार आंदोलनकारियों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में इस साल मई में अपने समर्थकों के साथ सिर मुंडवाया था.
इस ताजा वीडियो क्लिप की रिकॉर्डिग की तारीख 22 मई लिखी है. हार्दिक ने दूसरे वीडियो पर अबतक कुछ नहीं कहा है. द क्विंट वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
दादा, खूब भालो खोबोर! पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए आज का दिन किसी ऐतिहासिक जीत के जश्न से कम नहीं. रसगुल्ले पर अपना दावा ठोकने के लिए पिछले कई सालों से पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच चली आ रही खींचतान और विवाद का आखिरकार अंत हो गया. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले पर ज्योग्राफिकल इंडिकेशन यानी जीआई टैग मिल गया है.
जीआई टैग मिलने से रसगुल्ले को अब पश्चिम बंगाल का आविष्कार माना जायेगा. रसगुल्ले को जीआई टैग मिलने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया: ‘सब के लिए अच्छी खबर है. पश्चिम बंगाल को रसगुल्ले के लिए जीआई टैग मिलने पर हम बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.’
भारतीय टीम के चीफ कोच रवि शास्त्री एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के सपोर्ट में आए हैं. शास्त्री ने कहा है कि दो बार के वर्ल्ड कप विजेता पूर्व कप्तान के खेल पर सवाल उठाने वाले पहले अपने करियर को देखें.
एक तरफ जहां कुछ लोग धोनी को टी-20 फॉर्मेट छोड़ने के लिए कह रहे हैं, वहीं इन बातों से रवि शास्त्री नाखुश हैं. पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी वी.वी.एस. लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, अजीत अगरकर समेत कुछ क्रिकेटर धोनी के टी20 भविष्य पर सवाल उठा रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)