advertisement
फ्रांस की राजधानी पेरिस का मशहूर एफिल टॉवर भी इस सप्ताह पहली बार ट्विटर पर शामिल हो गया है. इस मौके पर ताजमहल और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी ने 126 साल पुराने स्मारक को नए साल की बधाई दी.
स्टैचू ऑफ लिबर्टी ने ट्वीट किया, “ट्विटर में स्वागत है मेरी बहन”, तो वहीं ताजमहल की तरफ से भी ट्विटर पर एफिल टावर का स्वागत किया गया.
अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने एफिल टावर के संबंध में खबरों, ऐतिहासिक तथ्यों और व्यावहारिक जानकारी शेयर करने के लिए ट्विटर अकाउंट खोलने का फैसला लिया.
सोमवार को ही टावर के ट्विटर पर 18,300 फॉलोअर जुड़ गए.
हर साल दुनियाभर से करीब सात लाख से अधिक पर्यटक एफिल टावर को देखने आते हैं. इसके फेसबुक पेज पर करीब 17 लाख प्रशंसक हैं. पेरिस में 1889 में निर्मित एफिल टॉवर वैश्विक तौर पर फ्रांस का सांस्कृतिक प्रतीक बन गया है. इसकी ऊंचाई 1,063 फुट है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)