advertisement
मध्य प्रदेश पुलिस और राज्य की बीजेपी सरकार भले ही जेलब्रेक और फिर एनकाउंटर की एक मजेदार कहानी सुना रही है, जेल से भागे 8 सिमी आतंकियों को मार गिराने पर अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन इस पर शक जताया जा रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि इन अंडरट्रायल आतंकियों को जेल के अंदर ही पकड़ लिया गया था. और वो भी भोपाल से 30 किलोमीटर दूर मानीखेड़ी पत्थर गांव में एनकाउंटर से काफी पहले.
इस ऑपरेशन पर पुलिस कुछ भी जानकारी नहीं दे रही, कैसे 8 सिमी आतंकियों का एनकाउंटर किया गया इसके बारे में कुछ नहीं बता रही, इनमें से तीन आरोपी अगस्त 2013 में खांडवा जेल से भी भाग चुके हैं.
भोपाल में द क्विंट के सूत्र बताते हैं कि ये कैदी जेल से भागने की कोशिश में एक अधिकारी को बुरी तरह से घायल कर गए. रमाशंकर की मौत हो गई है.
सूत्रों ने ये भी बताया कि ड्राई फ्रूट, कपड़े और देसी कट्टों की बरामदगी से साफ है पुलिस लीपापोती के चक्कर में है. और इसमें पुलिस के साथ राज्य की बीजेपी सरकार भी शामिल है.
सूत्रों ने ये भी बताया कि ये बेहद अहम है कि पता लगाया जाए कि जेल में 360 डिग्री कैमरे सही तरीके से काम कर रहे थे या नहीं. s.
सवाल यह भी उठाया जा रहा है कि जेल से भागने के आठ नौ घंटे के भीतर ही कैदियों को 3 देसी कट्टे कहां से मिले?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)