advertisement
पश्चिम बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, आज हर किसी की नजर बंगाल की नंदीग्राम सीट पर है, क्योंकि यहां तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी और बीजेपी समर्थक शुभेन्दु अधिकारी के बीच महामुकाबला है, इलाके में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. यहां सुबह सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर कुल 171 प्रत्याशियों में 152 पुरुष और 19 महिलाएं हैं. आज मतदान का दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुरा इन चार जिलों में किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटकर असम और बंगाल के लोगों से मतदान करने की अपील की है. पीएम ने दोनों ही राज्यों की भाषा में ट्विटकर लोगों से लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने की अपील की.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक EVM की खराबी के कारण, निर्तामोई बालिका विद्यालय में मतदान केंद्र संख्या 146 पर अस्थायी रूप से मतदान रोका गया है.
पश्चिम बंगाल के चुनाव में नंदीग्राम सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. यहां से बंगाल की सीएम ममता बनर्जी खुद चुनाव लड़ रही हैं और उनके सामने उनके पुराने साथी और बीजेपी कैंडिडेट सुवेंदु अधिकारी हैं. सुवेंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी का हाथ थामा है.
असम और पश्चिम बंगाल में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान हो रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दोनों राज्यों के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की.
असम: सिलचर में एक महिला मतदान केंद्र पर बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंचीं. असम में आज विधानसभा की 39 सीटों पर मतदान हो रहे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक असम में 10.51% और पश्चिम बंगाल में 13.14% मतदान हुए हैं.
असम: AIUDF प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होजाई में मतदान किया.
बंगाल में सुबह 11:31 बजे तक 37.42 प्रतिशत तक मतदान हुए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11.30 बजे तक बंगाल में 37.42 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों की गाड़ियों पर हमला हुआ. शुवेंदु अधिकारी ने कहा, "ये जंगलराज है. मीडिया हमारे देश का स्तंभ है, ये पूरे देश को देखना चाहिए.”
टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने बूथों पर धांधली की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “बीजेपी और उनके दिमाग का खेल! काम नहीं आएगा. नंदीग्राम के 354 बूथों पर टीएमसी बूथ एजेंट्स मजबूती से जमे हए हैं. हमने 10 खास बूथों के लिए शिकायतें दर्ज की हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने और डराने के लिए सीआरपीएफ द्वारा प्रयास काम नहीं कर रहे हैं. लोगों ने ठान लिया है ममाता बनर्जी को अपने विधायक के रूप में देखना.”
मतदान के बीच बोया पोलिंग बूथ पर ममता बनर्जी पहुंची हैं. यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि उन्हें मतदान नहीं करने दिया जा रहा है. ममता बनर्जी ने कहा, “नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं. वे बिहार और यूपी से आए थे, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा संरक्षित किया जा रहा है.”
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3:10 बजे तक असम में 57.89% और पश्चिम बंगाल में 60.97% मतदान हुए हैं
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया है कि- नंदीग्राम में ममता बनर्जी ने 2 घटे तक वोटिंग रोक रखी थी. यहां ममता बनर्जी ने 10% वोटर को भगाया है. यहां शांतिपूर्ण चुनाव चल रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार नंदीग्राम में शानदार वोटिंग कराई है. इस तरह का वोट जंगलराज में पहली बार हुआ है.
दूसरे चरण के चुनाव में शाम 6 बजे तक असम में 73.03% और पश्चिम बंगाल में 80.43% मतदान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)