Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नड्डा के काफिले पर हमला- ममता ने बताया ‘नौटंकी’, शाह का भी जवाब

नड्डा के काफिले पर हमला- ममता ने बताया ‘नौटंकी’, शाह का भी जवाब

बीजेपी के कई नेताओं ने की घटना की निंदा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बीजेपी के कई नेताओं ने की घटना की निंदा
i
बीजेपी के कई नेताओं ने की घटना की निंदा
(फोटो: Altered By Quint)

advertisement

पश्चिम बंगाल में 10 दिसंबर को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला हुआ. बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा के काफिले पर उस समय पथराव हुआ, जब वो डायमंड हार्बर जा रहे थे. उनके काफिले में शामिल बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष की गाड़ियों पर भी हमला हुआ और दोनों को मामूली चोट आई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हमले को 'प्रायोजित हिंसा' बताया. वहीं ममता ने इसे नौटंकी करार दिया है.

हमले की निंदा करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र इस 'घटना को गंभीरता से ले रहा है.' शाह ने कहा, "बंगाल सरकार को लोगों को इस प्रायोजित हिंसा के लिए जवाब देना पड़ेगा."

तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है. TMC के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दुखद भी है और चिंताजनक भी. 
अमित शाह

बीजेपी के कई नेताओं ने की घटना की निंदा

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर कहा कि ये 'राज्य सरकार की हताशा, और कानून व्यवस्था की दुर्दशा को दर्शाता है.' गोयल ने कहा, "इस घटना की मैं भर्त्सना करता हूं. इन हमलों से बीजेपी कार्यकर्ता ना भयभीत होंगे, ना ही उनका मनोबल कम होगा."

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 'मतभिन्नता लोकतंत्र में स्वाभाविक है पर ऐसी घटनाएं देखने को नहीं मिलती थी. इस घटना पर सरकार की अनदेखी घोर निंदनीय है.'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा, "अगर आप विपक्ष में हैं, तो बंगाल में आप सुरक्षित नहीं हैं. हमला सुश्री ममता बनर्जी जी की राजनीतिक हताशा का परिणाम है. 'लोकतंत्र की हत्या' कर लोकतंत्र बचाने का 'नाटक' क्यों?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नड्डा ने हमले पर क्या कहा?

काफिले पर हमले के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि कोई ऐसी गाड़ी नहीं थी जिस पर हमला न हुआ हो. नड्डा बोले, "मैं इसलिए सुरक्षित हूं क्योंकि मेरे पास बुलेट प्रूफ गाड़ी थी."

इस गुंडाराज को खत्म करके प्रजातंत्र को आगे बढाना है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं और उनके गुंडों ने प्रजातंत्र का गला घोंटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ये अराजकता ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है, ममता जी की सरकार यहां से जाने वाली है, और बंगाल में कमल खिलने वाला है. 
जेपी नड्डा

ममता का जवाब

कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर पथराव की घटना को 'नौटंकी' करार दिया है. ममता ने कहा, "क्या इसकी योजना बनाई गई? बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है?"

बीजेपी को कोई काम नहीं है. कभी गृह मंत्री यहां आते हैं, कभी चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्ढा आते हैं. जहां उन्हें कोई सुनने वाला नहीं है, वो अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी के लिए बुलाते हैं.  
सीएम ममता बनर्जी

बंगाल बीजेपी के प्रमुख ने आरोप लगाया है कि 'कई जगहों पर TMC कार्यकर्ताओं को पार्टी के झंडे और हाथों में लाठियां लिए हमारे काफिले पर हमला करते देखा गया.' घोष ने कहा कि 'पुलिस कई जगहों पर मूक दर्शक बनी रही और कई जगहों पर थी ही नहीं.'

इस आरोप पर TMC सांसद सौगात रॉय ने कहा, "रूट के हर इंच को पुलिसकर्मियों से कवर करना मुमकिन नहीं है. कुछ जगहों पर लोगों ने एकदम से प्रदर्शन शुरू कर दिए होंगे. मैंने ये देखा था."

राज्यपाल का सरकार पर फिर हमला

बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस मामले को लेकर एक बार फिर ममता सरकार पर हमला बोला है. धनखड़ ने कहा कि वो 'अराजकता और अव्यवस्था की हालत देखकर चिंता में हैं.' धनखड़ ने कहा, "ऐसी घटनाएं तब हुई हैं जब मैंने मुख्य सचिव और DGP को चरमराती कानून-व्यवस्था पर आगाह किया था."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Dec 2020,06:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT