नोटबंदी के खिलाफ पटना में आज ममता बनर्जी का धरना 

नोटबंदी के खिलाफ ममता देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना दे रहीं हैं. इससे पहले लखनऊ में भी बैठीं थीं धरने पर

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, वेस्ट बंगाल (फोटो: PTI)
i
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, वेस्ट बंगाल (फोटो: PTI)
null

advertisement

नोटबंदी के विरोध में ममता बनर्जी सबसे ज्यादा बढ़चढ़ कर आगे आ रही हैं. इसके खिलफ धरना देने अब वह बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी हैं. मंगलवार शाम ममता बनर्जी पटना पहुंची. पटना के गर्दनीबाग इलाके में बुधवार को दिन के 1 बजे ममता नोटबंदी के खिलाफ धरना देंगी.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में वो और उनकी पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले खिलाफ देशभर में अपना विरोध जता रही हैं.

लालू से मांगा समर्थन

ममता बनर्जी पटना पहुंचने के बाद आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव से मिलीं और उनसे इस धरने में शामिल होने के लिए कहा. उधर लालू ने ट्वीट कर बताया कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मिलने आईं थीं. उन्होंने नोटबंदी को सही तरीके से लागू नहीं किये जाने के चलते लोगों को हो रही परेशानी पर चर्चा की. लालू ने आगे कहा कि बुधवार को आरजेडी ममता बनर्जी के धरने में शामिल होगी.

मेरा स्टैंड अलग नीतीश का अलग

पटना पहुंचने के बाद ममता ने मीडिया से बात की. जब नीतीश कुमार के बारे में सवाल किया गया तो ममता ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी का अपना अलग-अलग स्टैंड होता है और मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगी. जो उनकी पार्टी का स्टैंड हो वो करेंगे.

नोटबंदी के खिलाफ ममता देश के अलग-अलग हिस्सों में धरना दे रहीं हैं. इससे पहले लखनऊ में भी बैठीं थीं धरने पर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Nov 2016,09:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT