Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव हारने पर ट्रंप समर्थकों की तरह बर्ताव करेगा BJP काडर: ममता

चुनाव हारने पर ट्रंप समर्थकों की तरह बर्ताव करेगा BJP काडर: ममता

किसानों की समस्या पर जताई चिंता

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
किसानों की समस्या पर जताई चिंता
i
किसानों की समस्या पर जताई चिंता
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

अमेरिका में 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने तोड़फोड़ की. बिल्डिंग में संसद के दोनों सदनों का जॉइंट सेशन चल रहा था. इस घटना की पूरी दुनिया में काफी निंदा की गई. अब कैपिटल हिंसा का जिक्र पश्चिम बंगाल में भी हो गया है. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि 'चुनाव हारने के दिन बीजेपी काडर भी ट्रंप समर्थकों की तरह व्यवहार करेगा.'

नादिया जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा, "जिस दिन बीजेपी चुनाव हारेगी, उसका काडर और समर्थक भी उनके जैसा ही बर्ताव करेंगे."

TMC नेताओं के पार्टी छोड़ने पर क्या बोलीं ममता?

पश्चिम बंगाल में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. सुवेंदु अधिकारी जैसे कई नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं. रैली के दौरान इन नेताओं पर भी ममता ने हमला बोला.

ममता ने कहा, "बीजेपी एक कचरा पार्टी में बदल चुकी है. इसमें दूसरी पार्टियों के भ्रष्ट और बेकार नेता भर गए हैं."

“आपने कुछ TMC नेताओं को बीजेपी में जाते हुए देखा होगा. ऐसा उन्होंने जनता के लूटे हुए पैसों को बचाने के लिए किया है. बीजेपी पार्टी को वाशिंग मशीन की तरह चलाती है, जहां भ्रष्ट नेता पार्टी में शामिल होते ही संत बन जाते हैं.”  
ममता बनर्जी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसानों की समस्या पर जताई चिंता

ममता बनर्जी ने किसानों और केंद्र सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर चल रहे तनाव पर चिंता जताई. बनर्जी ने कहा कि 'देश जल्दी ही खाने के संकट से जूझेगा.’

“अगर बीजेपी कृषि कानूनों पर अड़ी रहेगी तो देश जल्दी ही खाने के संकट से जूझेगा. देश में खाने की कमी हो जाएगी. किसान देश की संपत्ति है और हमें ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो उनके खिलाफ हो.”
ममता बनर्जी

ममता ने तीनों कृषि कानूनों को तुरंत वापस लेने की मांग की.

बीजेपी ने ममता को बताया ट्रंप जैसा

पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने ममता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें ही ट्रंप जैसा बताया. घोष ने कहा, "ममता बनर्जी ने हमेशा ट्रंप जैसे अड़ियल बर्ताव किया है, तानाशाह की तरह व्यवहार जिसे लोकतंत्र में विश्वास नहीं है."

घोष ने कहा कि राज्य में भी कोई 'लोकतंत्र नहीं है' और कानून-व्यवस्था भी गायब है. उन्होंने कहा, "जिस तरह आज डोनाल्ड ट्रंप बर्ताव कर रहे हैं, अगर ममता जैसे तानशाह हार गई तो वो नबन्ना नहीं छोड़ेंगी."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 Jan 2021,08:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT