Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं, मैं ESMA नहीं लगाना चाहती: ममता

डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं, मैं ESMA नहीं लगाना चाहती: ममता

पश्चिम बंगाल में मरीजों बनाम डॉक्टरों का झगड़ा अब राज्य सरकार बनाम डॉक्टरों का बन गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं, मैं ESMA नहीं लगाना चाहती: ममता
i
डॉक्टरों की मांगें मान ली गई हैं, मैं ESMA नहीं लगाना चाहती: ममता
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

पश्चिम बंगाल में मरीजों बनाम डॉक्टरों का झगड़ा अब राज्य सरकार बनाम डॉक्टरों का बन गया है. 15 जून की शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सामने आकर कहा कि उन्होंने डॉक्टरों की सारी मांगे मान ली हैं लेकिन वो ही मानने को तैयार नहीं. कुल मिलाकर सुलह की गुंजाइश फिलहाल नहीं दिख रही. इस बीच राज्य में मेडिकल सेवाओं का बुरा हाल हो रहा है. लगभग हर अस्पताल के बाहर मरीज बेहाल नजर आ रहे हैं.

15 जून को दिन भर इस बात के कयास लगते रहे कि जिस अस्पताल में डॉक्टरों से मारपीट हुई थी, ममता वहां जाकर डॉक्टरों से बातचीत करेंगी लेकिन आखिर में उन्होंने अपने एक मंत्री और प्रमुख सचिव को डॉक्टरों से मिलने के भेज दिया. चूंकि डॉक्टरों की एक मांग ये है कि ममता खुद आकर बात करें इसलिए वो नहीं मानें. खुद ममता ने बताया कि 14 जून को भी सरकार ने डॉक्टरों से बातचीत के लिए पांच घंटे का इंतजार किया लेकिन वो नहीं आए.

हमने डॉक्टरों की सारी मांगें मान ली हैं, हमने अपने मंत्रियों और प्रमुख सचिव को उनसे मिलने भेजा, लेकिन उन्होंने बातचीत नहीं की. आपको संवैधानिक संस्थाओं की कद्र करनी होगी.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
हमने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया. हम कोई पुलिस एक्शन नहीं लेेंगे. स्वास्थ्य सेवाओं का ये हाल जारी रहने नहीं दिया जा सकता. मैं डॉक्टरों पर ESMA नहीं लगाना चाहती. चूंकि हमने सारी मांगें मान ली हैं इसलिए डॉक्टरों को काम पर लौट जाना चाहिए.
ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बंगाल का बवाल देशभर में पहुंचा

बता दें कि बंगाल के NRS अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद उनके परिजनों ने डॉक्टरों से मारपीट की. इसमें एक जूनियर डॉक्टर बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद बंगाल के डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. बंगाल के अपने साथियों का साथ देने के लिए कई और राज्यों के डॉक्टरों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सोमवार को देश व्यापी हड़ताल का ऐलान किया है.

डॉक्टरों की मुख्य मांगे

  • ममता बनर्जी परिबाह और उसके परिवार से मिलें और डॉक्टर को ये आश्वासन दे कि ऐसे इंसिडेंट आगे से नहीं होंगे
  • NRS में जिन्होंने मारपीट की उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है, उसका सबूत दें
  • NRS में उस रात जो पुलिस ऑफिसर मौजूद थे, उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई ये बताएं

गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल की सरकार से डॉक्टरों की हड़ताल और चुनाव बाद हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है. पिछले 15 दिन में ये दूसरी बार है जब केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की सरकार को एडवाइजरी जारी की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2019,06:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT