Home News India ‘मोदी को वोट मत दो,देश से निकाल दो’,PC में ममता की 10 बड़ी बातें
‘मोदी को वोट मत दो,देश से निकाल दो’,PC में ममता की 10 बड़ी बातें
ममता बनर्जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बड़ी बातें कहीं
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
‘मोदी को वोट मत दो,देश से निकाल दो’,PC में ममता की 10 बड़ी बातें
(फोटो:ANI)
✕
advertisement
पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो के बाद शुरू हुआ बवाल अब भी थमता नजर नहीं आ रहा है. चुनाव आयोग ने गुरुवार रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी है, जिसके बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आयोग के इस कदम को अनैतिक और असंवैधानिक बताया है. ममता का आरोप है कि चुनाव आयोग ने मोदी और शाह के निर्देश पर ये फैसला लिया है.
ममता बनर्जी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बड़ी बातें कहीं-
बाहर से गुंडे बुलाए गए, जिन्होंने भगवा पहनकर ठीक उसी तरह हिंसा की, जैसी हिंसा बाबरी विध्वंस के वक्त हुई थी.
चुनाव आयोग का फैसला अनुचित, अनैतिक और राजनीतिक रूप से पक्षपाती है. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को उनकी दो रैलियां खत्म करने का समय दिया.
मोदी चुनाव आयोग की बांह मरोड़ रहे हैं. चुनाव आयोग ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की.
चुनाव आयोग ऐसे मोदी और बीजेपी को नहीं जिता सकता, बंगाल को अपने इशारे पर नहीं चला सकती बीजेपी
माफी तो दूर मोदी ने मूर्ति तोड़े जाने की निंदा भी नहीं की. हमें ठगों और गुंडों से निंदा नहीं चाहिए. मुकुल रॉय सारी साजिश रच रहे हैं.
ये फैसला चुनाव आयोग का नहीं, बल्कि मोदी का है. रैली में हिंसा के लिए अमित शाह जिम्मेदार, शाह ने बंगाल और बंगालियों का अपमान किया.
मोदी-शाह बंगाल को यूपी, बिहार और त्रिपुरा न समझें
नरेंद्र मोदी जब आप अपनी पत्नी का ख्याल नहीं रख पाए तो देश का ख्याल कैसे रखेंगे
अमित शाह अपने बेटे के बारे में बताएं, वो उसके पास इतना पैसा कहां से आया
केंद्रीय सुरक्षाबलों की वजह से हिंसा हुई. राज्य सरकार की सुरक्षा होती तो हिंसा नहीं होती