मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल: मालदा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 6 की मौत, राजनीति शुरू

बंगाल: मालदा फैक्ट्री ब्लास्ट में अब तक 6 की मौत, राजनीति शुरू

बीजेपी बोली- फैक्ट्री में बनते थे बम

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
बीजेपी बोली- फैक्ट्री में बनते थे बम
i
बीजेपी बोली- फैक्ट्री में बनते थे बम
(फोटो: Quint)

advertisement

पश्चिम बंगाल के मालदा में 19 नवंबर को एक प्लास्टिक फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट्स का कहना है कि ब्लास्ट हैवी मशीनरी में एक टेक्निकल फाल्ट की वजह से हुआ था. एक फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है.

हालांकि, इस घटना पर अब राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया है फैक्ट्री का गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल बम बनाने में हो रहा था.

ब्लास्ट कब हुआ?

मालदा जिले के सुजापुर इलाके में स्थित फैक्ट्री में 19 नवंबर की सुबह करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ. स्थानीय सूत्रों ने क्विंट को बताया कि फैक्ट्री में इलाके की और फैक्ट्रियों की तरह प्लास्टिक रिसाइकिल की जाती थी.

ब्लास्ट कथित रूप से फॉल्टी मशीन की वजह से हुआ और फैक्ट्री की इमारत का एक हिस्सा ढह गया. 19 नवंबर की देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी थी. कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है.  

मालदा के एसपी अलोक राजौरिया ने कहा कि फैक्ट्री में कितने लोग काम कर रहे थे, इसका पता लगना बाकी है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में करीब 20 मजदूर थे.

राजौरिया ने कहा, "एक 45 हॉर्सपावर की मशीन में कोई मैकेनिकल या दूसरा फेलियर हुआ था. इससे एक ब्लास्ट हुआ. हमने मौके पर मौजूद मैटेरियल की जांच की और पाया कि ये एक मैकेनिकल फेलियर था."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी बोली- फैक्ट्री में बनते थे बम

ब्लास्ट के कुछ ही समय बाद घटना पर राजनीति शुरू हो गई. बीजेपी ने आरोप लगाया कि पुलिस इसे प्लास्टिक फैक्ट्री होने का दावा कर रही है, लेकिन 2021 विधानसभा चुनाव से पहले इसका गैरकानूनी रूप से इस्तेमाल बम बनाने में हो रहा था.

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, "इसे प्लास्टिक फैक्ट्री बताया जा रहा है, लेकिन हमने ये भी सुना है कि विधानसभा चुनाव के लिए यहां बम बनाए जा रहे थे. अगर पुलिस ठीक से जांच करेगी तो उन्हें TMC कनेक्शन मिलेगा."

बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, "ये ब्लास्ट एक घटना नहीं है. ऐसा हर जिले में हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. सच बाहर आना चाहिए और राज्य सरकार की जांच होनी चाहिए. इस मामले को केंद्रीय एजेंसी को देखना चाहिए."

राज्य के गवर्नर जगदीप धनकड़ ने भी अपने ट्वीट में बम बनाए जाने की बात लिखी. धनकड़ ने ट्वीट किया, “ममता बनर्जी के लिए ये समय गैरकानूनी बम बनाए जाने पर लगाम कसने का है और पुलिस को निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए.” 

इस पूरे मामले में पश्चिम बंगाल के गृह विभाग ने सफाई जारी की है.

एक ट्वीट में गृह विभाग ने लिखा, “मालदा फैक्ट्री दुर्घटना मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया की दिक्कतों से संबंधित गई और इसका गैरकानूनी बम बनाए जाने से कोई लेना-देना नहीं है, जैसा कि कुछ लोगों ने गैरजिम्मेदाराना तरीके से दावा किया है.”

राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा और घायलों के इलाज के लिए 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT