मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पश्चिम बंगाल के 25000 शिक्षकों की नौकरी क्यों हुई रद्द? ब्याज सहित लौटाना होगा वेतन

पश्चिम बंगाल के 25000 शिक्षकों की नौकरी क्यों हुई रद्द? ब्याज सहित लौटाना होगा वेतन

West Bengal Teacher's Recruitment Scam| हाईकोर्ट ने कहा कि शिक्षकों को 4 हफ्तों में अपना वेतन 12% ब्याज समेत वापस लौटाना होगा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सरकारी स्कूल के 25000 शिक्षकों की नौकरी रद्द, लौटाना होगा वेतन- ममता सरकार को झटका</p></div>
i

सरकारी स्कूल के 25000 शिक्षकों की नौकरी रद्द, लौटाना होगा वेतन- ममता सरकार को झटका

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शिक्षा भर्ती (West Bengal Teacher's Recruitment) मामले को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High court) का फैसला आया है जो ममता बनर्जी की TMC सरकार के लिए झटके के समान है. हाई कोर्ट ने बंगाल के सरकारी स्कूल के 25,753 शिक्षकों को नौकरी से निकालने का आदेश दिया है. साथ ही कहा कि उन्हें दी गई सैलरी को भी उन्हें ब्याज समेत लौटाना होगा. आइए जानते हैं क्या है मामला?

हाई कोर्ट ने क्या कहा?

आदेश के अनुसार, बंगाल के सरकारी स्कूलों में जो 2016 में भर्ती प्रक्रिया के तहत 25,753 लोगों को नौकरी दी गई थी. उनकी भर्ती को अब अमान्य करार दिया गया है. उसे गैरकानूनी बताया गया है. साथ ही सभी 25,753 शिक्षकों और स्टाफ (गैर-शिक्षण कर्मचारी) को 12% ब्याज के साथ अपने वेतन को वापस करने के लिए भी कहा गया है.

कलकत्ता हाई कोर्ट के दो जजों - जस्टिस देबांगसु बसाक और मोहम्मद शब्बर रशीदी - की बेंच ने कहा कि शिक्षकों को गैर-कानूनी तरीके से नौकरी पर रखा गया है. कोर्ट ने कहा कि शिक्षकों ने भर्ती प्रक्रिया के दौरान जो OMR शीट (उत्तर पुस्तिका) भरी थी उसमें गलतियां पाईं गईं हैं.

कोर्ट ने कहा कि, सभी शिक्षकों को चार हफ्ते में अपनी सैलेरी को लौटाना होगा. इन शिक्षकों से वेतन वापस लेने की जिम्मेदारी जिला अधिकारी की होगी.

कोर्ट ने अपने आदेश में एक अपवाद भी रखा है, कोर्ट ने कहा कि कैंसर का इलाज करा रही सोमा दास की नौकरी को मानवीय आधार पर रद्द नहीं किया जाएगा, उनकी नौकरी बरकरार रहेगी.

कोर्ट ने अगले 15 दिनों में नए लोगों की भर्ती करने को कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिक्षक भर्ती मामला क्या है?

बंगाल की टीएमसी सरकार ने 2016 में 24,640 रिक्त पदों के लिए शिक्षक और स्टाफ के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इसके लिए कुल 23 लाख आवेदन आए थे.

याचिकाकर्ताओं के वकील के अनुसार, रिक्त पड़े पदों के लिए 25,753 नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे. इसमें कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के शिक्षकों और ग्रुप-सी और डी के कर्मचारियों के पद शामिल थे.

इस मामले में जस्टिस अभिजीत गांगुली ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. गांगुली इसके बाद इस्तीफा देकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बन गए हैं.

इन शिक्षकों का आगे क्या होगा?

ये मामला काफी बड़ा गया हो गया है, शिक्षक भर्ती मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी समेत कई तृणमूल नेता और पूर्व अधिकारी फिलहाल जेल में हैं.

वेस्ट बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (WBSSC) के चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा है कि वे हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT