advertisement
बेंगलुरु में नए साल का जश्न मना रही युवतियों के साथ छेड़खानी मामले पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल जैसे दिनों पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं.
गृह मंत्री ने अपने बयान में ऐसी घटनाओं के लिए पश्चिमी पहनावे को जिम्मेदार बताया है.
मंत्री के इस बयान की वजह से राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने उनसे इस्तीफे की मांग की है. इसके अलावा महिला आयोग ने सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.
वहीं गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा, "ऐसी घटनाएं समाज में कैसे हो जाती हैं? इन पर तुंरत एक्शन लिया जाना चाहिए."
31 दिसंबर की रात बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड पर नए साल का जश्न मनाने हजारों लोग इकट्ठे हुए थे. उस समय मौके पर 1500 पुलिस वाले तैनात थे.
रात करीब 11 बजे सड़कों पर कुछ लड़कों ने युवतियों के साथ छेड़खानी और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया. पीड़ित युवतियों ने तैनात पुलिस वालों से मौके पर मदद भी मांगी थी, लेकिन उनकी कोई मदद नहीं की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)