advertisement
चक्रवात 'वायु' को देखते हुए सरकार और प्रशासन के साथ-साथ रेलवे भी कमर कस चुका है. रेलवे की चौकसी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और गुजरात में देखने को मिला. 'Vayu' चक्रवात की वजह गुजरात में कुछ ट्रेनें पूरी तरह से, तो कुछ आंशिक रूप से रद्द कर दी गई हैं. ये ट्रेनें शुक्रवार तक रद्द रहेंगी.
इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों को राहत कार्यों के लिए कर्मचारियों के साथ-साथ जेसीबी मशीन, पेड़ काटने के उपकरण और पानी के टैंक आदि तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं.
पश्चिम रेलवे की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि वेरावल, ओखा, पोरबंदर, भावनगर, भुज और गांधीधाम को जाने वाली सभी पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को गुरुवार शाम 6 बजे से शुक्रवार सुबह तक या तो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कैंसल कर दिया गया है.
इसके अलावा गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिससे इन इलाकों से लोगों को निकाला जा सके.
स्पेशल ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से चलकर प्रभावित इलाकों से लोगों को बचाकर लाने का काम करेंगी.
पश्चिम रेलवे ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों में 6-10 डिब्बे होंगे. इन्हें सबसे नजदीक के सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा, ताकि लोगों को आपात स्थिति में सुरक्षित जगहों पर भेजा जा सके. रेलवे आपातकालीन नियंत्रण कार्यालय 24 घंटे चलने के इंतजाम किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)