advertisement
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की यूनिट ने उनकी बहादुरी की याद में अपनी वर्दी में आजकल एक नई पट्टी लगा रखी है. इस पट्टी पर लिखा है- बाज का वध करने वाले. यूनिट खुद को AMRAAM dodger यानी AMRAAM को चकमा देने वाली भी बता रही है. बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान पाकिस्तानी F-16 से दागे गए 4-5 AIM-120 AMRAAM मिसाइलों की मार से अभिनंदन ने अपने मिग-21 को बखूबी बचाया था.
पाकिस्तान सेना की हिरासत में रहने के बाद वापस लौटे अभिनंदन वर्तमान का मेडिकल चेकअप कराया गया था. उन्हें इलाज के बाद छुट्टी की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने अपनी यूनिट में लौटने का फैसला किया.इसके बाद पिछले शनिवार को उनकी पोस्टिंग राजस्थान के सूरतगढ़ में की गई. हालांकि एयरफोर्स ने उनकी इस पोस्टिंग के बारे में पुष्टि नहीं की है. एक अधिकारी ने कहा, सभी डिफेंस पोस्टिंग गोपनीय होती हैं और हम केवल इतनी जानकारी दे सकते हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तैनाती राजस्थान में की गई है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी जा सकती.
कुछ हफ्तों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह जम्मू-कश्मीर में अपने साथियों के साथ फोटो खिंचवाते नजर आ रहे थे. वीडियो में अभिनंदन अपने साथियों के बीच वायुसेना की वर्दी में दिखाई दे रहे थे.
एयरफोर्स ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के लिए युद्धकालीन वीरता पुरस्कार ‘वीर चक्र’ की सिफारिश की है. वीर चक्र युद्ध के समय वीरता के लिए सेना में दिया जाने वाला परम वीर चक्र और महावीर चक्र के बाद तीसरा सर्वोच्च सम्मान है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)