advertisement
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तानी सेना की कस्टडी से छूट कर शुक्रवार रात वाघा-अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लौट आए. अब वो दिल्ली पहुंच चुके हैं. शनिवार को उनका मेडिकल चेक-अप होगा.
शुक्रवार की रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें भारतीय वायुसेना और बीएसएफ के अधिकारियों को सौंप दिया. अपनी जमीन पर कदम रखते ही विंग कमांडर वर्तमान ने कहा कि देश लौट कर बहुत अच्छा लग रहा है.
इस बीच, देश भर के अलग-अलग हिस्सों में लोग उनकी वापसी का जश्न मना रहे थे.
वाघा-अटारी सीमा पर शुक्रवार सुबह से ही विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में हजारों लोग पहुंचे हुए थे. हाथों में तिरंगा था और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे. साथ ही इंडियन एयरफोर्स, बीएसएफ, पंजाब पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौजूद थे.
विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी की वजह से बीएसएफ ने शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह को भी रद्द कर दिया था. इसके बाद भी बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा थी. कई लोगों ने भारत का राष्ट्रीय झंडा थामा हुआ था. कई ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे और लगातार नारेबाजी कर रहे थे.
भारतीय वायु सेना के एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर भी वाघा-अटारी सीमा पर मौजूद थे.अभिनंदन को दोपहर में ही भारत को सौंपा जाना था, लेकिन पाकिस्तान ने कागजी कार्रवाई के नाम पर भारत को लंबा इंतजार करवाया.
सूत्रों मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने अभिनंदन को सौंपने का प्रोग्राम दो बार बदला. कहा जा रहा है कि देरी की एक वजह थी रिहाई से पहले अभिनंदन के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग. इसमें अभिनंदन से पाकिस्तानी आर्मी की तारीफ करवाई गई है.
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान 27 फरवरी को सुबह भारतीय वायु सेना की रडार ने पाकिस्तानी के लड़ाकू विमानों को भारतीय क्षेत्र में हमले की नीयत से आते देखा.
वह स्थानीय लोगों से घिर गए थे. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की. उनके पास सर्विस रिवॉल्वर थी लेकिन उन्होंने निहत्थी भीड़ पर गोलियां नहीं दागीं. यहां से पाकिस्तान की सेना ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
इसके बाद भारत ने उन्हें वापस करने का दबाव बनाया. अंतरराष्ट्रीय जगत से भी दबाव था. बढ़ते दबाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह अभिनंदन को छोड़ने जा रहे हैं. पाकिस्तान शांति चाहता था. जबकि भारत का कहना था कि अभिनंदन को छोड़ना जेनेवा कन्वेंशन के तहत पाकिस्तान की मजबूरी थी.
भारत ने कहा था कि वह अभिनंदन को रिहा किए जाने के एवज में कोई डील नहीं करेगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था अभी एक पायलट प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. अभी रियल होना बाकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)