Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सहवाग बनेंगे कोच, तो धोनी को साक्षी से मिलने के लिए मिलेगी छुट्टी

सहवाग बनेंगे कोच, तो धोनी को साक्षी से मिलने के लिए मिलेगी छुट्टी

वीरू ने टीम इंडिया के कोच की पोस्ट के लिए अप्लाई कर दिया है. बतौर कोच कैसे करेंगे वह टीम को हैंडल?

शादाब मोइज़ी
भारत
Published:
(फोटो: twitter)
i
(फोटो: twitter)
null

advertisement

भारत और बांग्लादेश अपनी सरजमीं से सात समंदर दूर इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अभ्यास मैच खेल रही थीं, तब कमेंट्री बॉक्स में बैठे एक शख्‍स ने कहा, "इंडियन टीम 4 जून को अपने बेटे (पाकिस्तान) के साथ मैच खेलने से पहले अपने पोते (बांग्लादेश) के साथ प्रैक्टिस कर रहा है.''

...और कमेंट्री बॉक्स में बैठे सभी लोग हंस पड़े. वो शख्‍स कोई और नहीं, बल्कि इंडियन टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और ट्विटर पर अपने फनी ट्वीट के लिए जाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग थे.

वही वीरेंद्र सहवाग उर्फ वीरू अब इंडियन क्रिकेट टीम के कोच की रेस में भी आ गए हैं. वीरू ने टीम इंडिया के कोच की पोस्ट के लिए अप्लाई कर दिया है.

तो अब आप सोच रहे होंगे कि अगर वीरू कोच बन गए, तो बतौर कोच कैसे करेंगे टीम को हैंडल? आइए हम बताते हैं आपको क्या करेंगे वीरू.

धोनी को मिलना है साक्षी से, तो क्या वीरू देंगे छुट्टी?

चलिए, मान लीजिए धोनी अपनी पत्नी साक्षी से मिलने जाना चाहते हैं. क्या सहवाग उन्हें छुट्टी दे देंगे? जी हां, बिलकुल मान जायेंगे. ऐसा इसलिए, क्योंकि सहवाग अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं. और सहवाग जानते हैं कि भगवान नाराज हो जाएं, तो प्रसाद चढ़ाकर मनाया जा सकता है. लेकिन पत्नी को नाराज नहीं किया जा सकता है. आप भी सहवाग का यह ट्वीट देखकर समझ जाएंगे, मैं एसा क्यों कह रहा हूं.

पाकिस्तान पर करो 'सर्जिकल स्ट्राइक'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ड्रेसिंग रूम में एक कोच अपने खिलाड़ियों को मैच से पहले क्या समझायेगा? यही न कि किस बैट्समैन के खिलाफ किस बॉलर को लगाना है, कौन कहां पर फील्डिंग करेगा. लेकिन अगर सहवाग कोच होंगे, तो ये मामला बिलकुल अलग होगा.

सहवाग अपने प्लेयर्स से कहेंगे, "बॉयज पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक करना है". अब आप सोच रहे होंगे कि मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं, तो आप को बता दूं कि सहवाग हमेशा से पाकिस्तान का नाम सुनते ही तिलमिला जाते हैं. अगर यकीन न हो, तो देखिये सहवाग का ये ट्वीट.

इंग्लैंड को याद दिलाना है वर्ल्डकप न जीतने का दर्द

पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड से भी वीरू की कुछ खास नहीं बनती है. कोच बनते ही वीरू अपने प्लेयर्स को दो तरह की ट्रेनिंग दे सकते हैं. एक तो इंग्लैंड के प्लेयर्स को अपने खेल से कैसे हराया जाए. दूसरा, उन्हें वर्ल्डकप कभी न जीत पाने के दर्द को याद दिलाना. अगर मेरी बात पर यकीन न हो, तो देखिये क्या कहते हैं सहवाग.

प्लेयर्स को नहीं करने देंगे वाई-फाई का इस्तेमाल

दिल्ली में फ्री वाई-फाई का वादा भले ही आम आदमी पार्टी के लिए सिरदर्द बन गया हो, लेकिन सहवाग को लगता है कि वाई-फाई बंद करने से ही सिरदर्द दूर हो सकता है और सुकून की नींद आ सकती है. सहवाग को लगता है कि आंखें बंद करने से नहीं, टेंशन फ्री होने से नहीं, थकने से भी नहीं. आज के जमाने में तो वाई-फाई बंद करने से ही नींद आती है.

इसलिए अगर कोहली को करना है अनुष्का से वॉट्सऐप पर चैट, तो करा लें अपने फोन में नेट पैक एक्टिवेट.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT