Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आयुष्मान भारत योजना का फायदा किसे, कब, कैसे मिलेगा, यहां जानिए

आयुष्मान भारत योजना का फायदा किसे, कब, कैसे मिलेगा, यहां जानिए

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है, इस योजना का लाभ कैसे उठाए, किसे मिलेगा लाभ यहां जानिए

अभय कुमार सिंह
भारत
Updated:
आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है
i
आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर से शुरू होने जा रही है
(फोटो: ट्विटर/@AyushmanNHA)

advertisement

आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर, 2018 से शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को झारखंड से लॉन्च किया था. कई तरह के नाम से कंफ्यूज न हो, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और 'मोदी केयर' ये दोनों ही इसी स्कीम के नाम हैं. 15 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया था. स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ 74 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा.

ऐसे में आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में हर खास बात-

किसे मिलेगा इस स्कीम का फायदा?

इस योजना का फायदा देश के करीब 10 करोड़ 74 लाख चयनित परिवारों को मिलेगा. इन परिवारों को सुविधाओं के अभाव और गरीबी के स्तर के आधार पर चयनित किया गया है यानी तकरीबन 50 करोड़ लोग इस योजना से सीधे जुड़ेंगे.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों के 60 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्रों के 85 फीसदी परिवार इस योजना के तहत कवर किए गए हैं. ऐसे परिवारों को चयनित किया गया है-

(फोटो: ट्विटर/@AyushmanNHA)
  • जिनके पास कच्‍ची दीवार और कच्‍ची छत के साथ एक कमरा हो.
  • ऐसे परिवार, जिनमें 16 से 59 वर्ष की आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्‍य नहीं है.
  • ऐसे परिवार जिसकी मुखिया महिला है और जिसमें 16 से 59 आयु के बीच का कोई वयस्क सदस्य नहीं है.
  • ऐसा परिवार जिसमें दिव्‍यांग सदस्‍य है और कोई शारीरिक रूप से सक्षम व्‍यस्‍क सदस्‍य नहीं है.
  • अनुसूचित जाति/जनजाति परिवार, मजूदरी से आय का बड़ा हिस्‍सा कमाने वाले भूमिहीन परिवार
स्कीम के लाभ से कोई (महिलाएं, बच्‍चे या वृद्धजन) छूट न जाएं, इसलिए योजना में परिवार के आकार और आयु पर किसी तरह की सीमा नहीं तय की गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इन परिवारों को स्कीम के तहत क्या-क्या मिलेगा?

चयनित परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये स्वास्थ्य बीमा के तौर पर मुहैया कराया जाएगा. साथ ही बीमा कवर में दूसरे और तीसरे दर्जे की सभी स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं शामिल हैं. इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में लाभार्थी इलाज करा सकते हैं. आयुष्मान भारत स्कीम का लागू करने वाले राज्‍यों के सभी सरकारी अस्‍पतालों को योजना के लिए पैनल में शामिल समझा जाएगा.आपको इन अस्पताल में कैशलेस यानी बिना पैसे दिए इलाज मिलेगा.

(फोटो: ट्विटर/@AyushmanNHA)
  • 1350 मेडिकल पैकेज को इस स्कीम के तहत कवर किया जा रहा है, जिसमें सर्जरी, मेडिकल, दवाओं के खर्चे, डायग्नोस्टिक जैसी चीजें मुफ्त मिल सकेंगी.
  • अगर बीमारी पुरानी है तो भी इस स्कीम के तहत उसका इलाज कराया जा सकता है, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी कवर किए जाएंगे

लाभार्थी कैसे फायदा उठा सकते हैं?

इस स्कीम के तहत बने पैनल में शामिल किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाकर इनमें से कोई एक कार्ड दिखाना होगा-

1. आधार कार्ड

2. राशन कार्ड

3. स्मार्ट कार्ड

4. आयुष्मान कार्ड

(फोटो: ट्विटर/@AyushmanNHA)

कौन-कौन से अस्पताल इस स्कीम के तहत आते हैं, ये जानने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. ये आयुष्मान भारत स्कीम की सरकारी वेबसाइट है. हालांकि, अब तक यहां किसी भी अस्पताल नाम नहीं दिया गया है.

अगर कोई दिक्कत हो तो आप 24 घंटे चालू रहने वाले हेल्पलाइन नंबर- 14555 पर कॉल कर सकते हैं. देश के किसी भी कोने में इलाज कराना मुमकिन हो सकेगा, साथ ही ट्रांसपोर्ट का खर्च भी इसमें कवर होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Sep 2018,10:00 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT