advertisement
महिलाओं को मां बनने की प्रक्रिया से गुजरते वक्त एक उलझन से दो-चार होना पड़ता है. उलझन ये है कि क्या मां बनने के लिए उनकी उम्र ठीक है या नहीं. लेकिन, अब महिलाओं को इस उलझन से नहीं जूझना पड़ेगा.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी में हुए एक अध्ययन में सामने आया है कि 24 साल के बाद और 35 साल से पहले की उम्र प्रेगनेंसी के लिए सबसे मुफीद है.
दक्षिणी केलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी के शोधार्थियों ने 830 महिलाओं को प्लानिंग, विजुअल परसेप्सशन, वर्बल मेमोरी, कंसंट्रेशन और अटेंशन आदि आधारों पर टेस्टिंग की.
इन टेस्ट्स के आधार पर ये सामने आया है कि 24 साल के बाद मां बनने वाली महिलाएं की दिमागी तीक्ष्णता और समस्याएं सुलझाने की शक्ति और बोलने की क्षमताएं 15 से 24 साल के बीच मां बनने वाली महिलाएं से बेहतर हैं.
इसके साथ ही 35 साल पर आखिरी बार मां बनने वाली महिलाओं की वर्बल मेमोरी और चीजों को समझने की क्षमता ज्यादा पाई गई. इसका कारण इस्ट्रोजेन और प्रोगेस्टोरेन हार्मोंस में बढ़ोतरी होना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)