advertisement
अब आप वॉट्सऐप में कोई मैसेज फॉरवर्ड करेंगे तो पांच लोगों को सेलेक्ट करने के बाद जैसे ही आप छठे कॉन्टैक्ट को सेलेक्ट करेंगे, तो फौरन आपकी स्क्रीन पर लिखा हुआ आएगा- 'You can only share with up to 5 chats'.
भारत में फेक न्यूज के चलते होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए वॉट्सऐप ने फॉरवर्ड मैसेज भेजने के फीचर को सीमित कर दिया है. इस नए फीचर के तहत एक मैसेज को 5 से ज्यादा बार फॉरवर्ड नहीं किया जा सकेगा. इसके बाद उस मैसेज से फॉरवर्ड करने का ऑप्शन हट जाएगा. ये फीचर सिर्फ टेक्स्ट मैसेज पर नहीं बल्कि फोटो और वीडियो के लिए भी लागू हो गया है.
वॉट्सऐप पर फर्जी खबरों और अफवाह फैलाने वाले मैसज की वजह से हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं. इन्हीं फॉरवर्ड मैसेज की वजह से हाल ही में कई निर्दोष लोगों को बच्चा चोरी करने वाले गैंग के सदस्य होने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. सरकार के वॉट्सऐप की ओर से जुलाई में इस कदम की घोषणा की गई थी. फेसबुक के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने ऐलान पर कायम रहते हुए इस फीचर को लॉन्च कर दिया है. वैश्विक रूप से वॉट्सऐप फॉरवर्ड मैसेज की संख्या को 20 मैसेज तक सीमित कर देगा.
ये भी पढ़ें - क्या देश में जरूरत पड़ने पर बंद किए जा सकेंगे WhatsApp, Facebook?
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वॉट्सऐप को चेतावनी दी थी कि सिर्फ वादे ही नहीं जमीन पर एक्शन और अमल भी दिखना चाहिए. लगातार आ रही लिंचिंग की खबरों के बाद वॉट्सऐप ने सरकार को चिट्ठी लिखकर फर्जी खबरें और गैर जिम्मेदाराना मैसेज रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी थी.
कंपनी ने सरकार को दिए अपने जवाब में कहा था कि वो खुद अफवाहों से फैलने वाली हिंसा की बढ़ती घटनाओं से फिक्रमंद है. साथ ही इस तरह के मुद्दों पर फौरन एक्शन लिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने ये साफ कर दिया था कि अफवाह वाले मैसेज रोकने के लिए सबको मिलकर काम करने से ही बात बनेगी और इसपर रोक लगेगी.
ये भी पढ़ें - Fake News से निपटने को WhatsApp भारत में खड़ी कर रहा है टीम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)