advertisement
कोरोना वायरस के मामलों में आई भयंकर तेजी को ट्रैक कर रहे एपिडीमियोलॉजिस्ट और मैथमैटिशियन का कहना है, "मौजूदा वेव कब स्थिर होगी, इसका कोई आसान जवाब नहीं है." भारत में पिछले दो दिनों से 2 लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं और एक्सपर्ट्स का कहना है कि राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्लैट्यू (स्थिर होने) के कोई संकेत नहीं हैं.
IIT कानपुर में प्रोफेसरों ने मैथमेटिकल मॉडलिंग की है और उसके मुताबिक, 20 से 25 अप्रैल के बीच पीक बनती दिख रही है. लेकिन संक्रमण की बढ़ती दर को देखते हुए असल वैल्यू और पीक की तारीख पता कर पाना अभी बाकी है.
एक्सपर्ट्स की चेतावनी है कि दूसरी वेव की पीक लोगों के व्यवहार और इसे रोकने के लिए उठाए गए कदमों से तय हो सकती है.
डॉ मुराद बानाजी ने क्विंट से कहा, "आर-वैल्यू को देखते हुए हमें पता लगता है कि महामारी देश के हर हिस्से में बढ़ रही है लेकिन रफ्तार अलग-अलग है."
डॉ बानाजी के मुताबिक, राज्य-स्तर के डेटा में प्लैट्यू के साफ संकेत नहीं मिलते हैं, हालांकि पंजाब इसके सबसे करीब है.
डॉ बानाजी ने क्विंट से कहा, "जब हम महाराष्ट्र के जिला-स्तर का डेटा देखते हैं तो ऐसा लगता है कि कुछ जिलों में पीक आ चुकी है, जबकि कुछ में अभी भी रोजाना केस बढ़ रहे हैं."
सबसे बड़ा सवाल है कि राष्ट्रीय स्तर पर स्थिति कब स्थिर हो पाएगी?
राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर आर-वैल्यू की स्टडी कर रहे डॉ बानाजी कहते हैं कि 'इसका आसान जवाब नहीं है.'
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आंकड़ों में तेजी की एक संभावित वजह कोरोना के कई वैरिएंट्स हो सकते हैं, जो ज्यादा तेजी से फैलते हैं या इम्युनिटी को चकमा दे सकते हैं. डॉ बानाजी के मुताबिक, इस सवाल को जांचने के लिए लगातार जीनोम सिक्वेंसिंग होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि ये वेव कैसे आगे बढ़ेगी, इसके लिए हमें महाराष्ट्र, पंजाब और चंडीगढ़ जैसे उन क्षेत्रों को देखना होगा जो सबसे पहले प्रभावित हुए थे.
एक्सपर्ट्स ने एक आवाज में कहा है कि ये वेव कब तक चलेगी और कब पीक आएगा, इसका फैसला इंसानी गतिविधियों और कार्रवाई से ही तय होगा.
ये IIT कानपुर की मॉडलिंग से भी साफ हुआ है. 15-20 अप्रैल के बीच 1.70 लाख मामलों की अनुमानित पीक अब 20-25 अप्रैल के लिए आगे बढ़ गई है. 14 अप्रैल को IIT कानपुर में कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने एक ट्वीट में कहा, "कर्व की टर्निंग की तारीख पीक की वैल्यू तय करेगी."
लक्ष्मीनारायण ने चेतावनी दी, "अगर लोगों की भीड़ लगती रही और सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति अभी से भी ज्यादा बिगड़ सकती है. लेकिन बर्ताव में बदलाव आता है तो इसे नियंत्रण में लाया जा सकता है."
प्लैट्यू की संभावना नहीं होने के बीच मैथमेटिकल मॉडल्स क्या कहते हैं? डॉ बानाजी ने कहा, "अभी अस्पतालों की खराब होती हालत के बीच प्राथमिकता संक्रमण को फैलने से जितना ज्यादा हो सके, रोकना है. और वैक्सीनेशन बढ़ाना है."
डॉ बानाजी ने कहा कि ये गलती पहचाननी जरूरी है कि 'पिछले लॉकडाउन में कोविड को नियंत्रण में लाने को कानून-व्यवस्था का मुद्दा माना गया, जबकि खतरे के बारे में शिक्षा को प्राथमिकता नहीं दी गई.'
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकार को बेमतलब के कदम नहीं उठाने चाहिए, जिससे खतरे बढ़ सकते हैं. शटडाउन की जगह बाहरी जगहों को मॉनिटर करना होगा, लेकिन लोगों को शिक्षित करना जरूरी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)