Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सावधान! भारत में जीका वायरस की दस्तक, WHO ने 3 मामलों की पुष्टि की

सावधान! भारत में जीका वायरस की दस्तक, WHO ने 3 मामलों की पुष्टि की

तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के हैं, हाई अलर्ट पर स्वास्थय प्रशासन

अभिनव राव
भारत
Updated:
मच्छर से फैलने वाला जीका वायरस नए जन्मे बच्चों में पैदा कर रहा है जन्मजात कमियां. (प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)
i
मच्छर से फैलने वाला जीका वायरस नए जन्मे बच्चों में पैदा कर रहा है जन्मजात कमियां. (प्रतीकात्मक तस्वीर: रॉयटर्स)
null

advertisement

ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में कई लोगों की जिंदगी छीन लेने वाला जीका वायरस अब भारत पहुंच गया है. WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने अहमदाबाद में तीन लोगों के जीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की है. तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले हैं.

WHO की साइट के मुताबिक देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुजरात में अहमदाबाद के बापूनगर इलाके में जीका वायरस के तीन मामले पाए हैं. अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर टेस्ट के माध्यम से जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की गई है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जीका वाइरस से बचाव की सलाह भी दी हैं. WHO के मुताबिक मच्छरों के रोकथाम और उन पर नियंत्रण के जरिए इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. WHO ने मच्छरों को मारने वाली दवा के छिड़काव की सलाह दी है और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को पूरे शरीर के ढकने वाले और हल्के रंग के कपड़े पहनने को कहा गया है.

गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा जीका वायरस की चपेट में आती हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)

लक्षण और खतरे

जीका वाइरस के पीड़ितों में तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, शरीर पर लाल चकत्ते, थकान, सिर दर्द और आंखों के लाल होने के लक्षण दिखते हैं. गर्भवती महिलाओं के इसके चपेट में आने की आशंका ज्यादा होती है. इसकी वजह से प्रभावित बच्चे का जन्म छोटे आकार और अविकसित दिमाग के साथ होता है. इस वायरस से पीड़ित लकवे का शिकार भी हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 May 2017,10:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT