advertisement
साल 2018 के UPSC एग्जाम के नतीजे शुक्रवार शाम को जारी हो गए. हर साल जब भी यूपीएससी के नतीजे जारी होते हैं तो हर किसी को इस एग्जाम के टॉपर के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है. आपको बता दें इस बार ये एग्जाम IIT बॉम्बे में पढ़ाई करने करने वाले कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. कनिष्क स अभी वो बेंगलूरु में क्वापलम कंपनी में डाटा साइंटिस्ट का काम कर रहे हैं.
कनिष्क ने नौंवी क्लास में ही ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोटा के रेजोनेंस में कोचिंग करना शुरू कर दी थी. फिर 2010 में कनिष्क ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के एग्जाम ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम में SC कैटेगिरी में टॉप किया. JEE पास करते उन्होंने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियिंग की पढ़ाई की.
अपने कॉलेज के दिनों में कटारिया प्लेसमेंट टीम के मैंबर भी थे. कनिष्क ने दुनिया की नामी गिरामी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप भी की है.
कनिष्क शुरू से ही पढ़ाई में तेज रहे हैं. 2009 में नेशनल साइंस ओलंपियाड में उन्होंने पूरे देश में अव्वल आए थे. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल मैथामेटिक्स ओलंपियाड में भी बाजी मारी थी.
ऑल इंडिया टॉपर बनने पर कनिष्क कटारिया ने कहा,
UPSC के साल 2018 के नतीजों में कुल 759 उम्मीदवार चुने गए हैं, जिसमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं. इन्हें इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिवन, इंडियन फॉरन सर्विस, इंडियन पुलिस सर्विस और सेंट्रल सर्विसेस जैसी सेवाओं में नियुक्त किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)