Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मौलाना कलीम सिद्दीकी कौन? भागवत से की थी मुलाकात,अब धर्मांतरण केस में गिरफ्तार

मौलाना कलीम सिद्दीकी कौन? भागवत से की थी मुलाकात,अब धर्मांतरण केस में गिरफ्तार

मौलाना कलीम सिद्दीकी पर पुलिस ने हवाला के जरिए अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग जुटाने का आरोप लगाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

6 सितंबर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत एक कार्यक्रम में कहते हैं, "अग्रेजों ने हमेशा हिंदू और मुस्लिमों में झगड़ा लगाया. लेकिन देश को आगे बढ़ाने के लिए सबको साथ चलना होगा". मोहन भागवत जब ये कह रहे थे तब इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी वहीं मौजूद थे. अब करीब 15 दिन बाद यूपी एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी को धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार किया है.

'राष्ट्र प्रथम-राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर मुंबई में हुए ग्लोबल स्ट्रेटजी पॉलिसी फाउंडेशन के कार्यक्रम में मोहन भागवत के साथ इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी को भी बुलाया गया था. मौलाना कलीम सिद्दीकी पर पुलिस ने हवाला के जरिए अवैध धर्मांतरण के लिए फंडिंग जुटाने का आरोप लगाया है.

मौलाना कलीम सिद्दकी कौन हैं?

मौलाना कलीम सिद्दीकी मुजफ्फरनगर के फूलत गांव में मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया चलाते हैं. मदरसे से जुड़े हाफिज इद्रीस बताते हैं कि साल 1986 से मौलाना कलीम इस मदरसे की देखरेख कर रहे हैं.

मौलाना के मदरसे को आठवीं तक की पढ़ाई के लिए सरकार से मान्यता मिली हुई है. मौलाना कलीम जमियत इमाम वलिउल्लाह ट्रस्ट के चैयरमैन हैं.

मौलाना कलीम ने लखनऊ के नदवतुल उलेमा मदरसे से आलिमीयत की पढ़ाई की है, साथ ही मेरठ से उन्होंने एमएससी की पढ़ाई है.

हाफिज इद्रीस बताते हैं कि मौलाना के मदरसा हिंदुस्तान के लोगों के चंदे पर चलता है, साथ ही मदरसे को एटीजी मंजूरी है, जिस वजह से यहां चंदा देने वाले टैक्स पर छूट का भी प्रावधान है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर के अध्यक्ष हैं, हालांकि उनके मदरसे से जुड़े लोगों को इस संस्था के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

हाफिज इद्रीस कहते हैं,

अवैध धर्मांतरण की बात झूठी है, मौलाना की बात और उनकी सोच लोगों को पसंद आती है, कोई धर्म बदलता है तो वो अपनी मर्जी से, आप किसी को जबरदस्ती मुसलमान या हिंदू नहीं बना सकते हैं. और अगर किसी को अपना धर्म बदलना है तो इसका कानूनी रास्ता है, ऐसे ही आरोप लगाने से कुछ नहीं होता है. पुलिस कुछ भी साबित नहीं कर पाएगी. क्योंकि उन्होंने गलत नहीं किया है.

यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक,

''जांच में तथ्य प्रकाश में आए कि मौलाना कलीम सिद्दिकी अवैध धर्मांतरण के कार्य में लिप्त हैं और विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देशव्यापी स्तर पर किया जा रहा है, जिसके लिए विदेशों से भारी फंडिंग प्राप्त की जा रही है."

सना खान और मुफ्ती अनस के निकाह में हुए थे शामिल

बता दें कि मौलान कलीम सिद्दीकी टीवी एक्ट्रेस सना खान का निकाह कराने को लेकर चर्चा में आए थे. नवंबर 2020 में सना खान का निकाह मुफ्ती अनस सईद से हुआ था. इस दौरान मौलाना कलीम भी शादी में शामिल हुए थे.

मुजफ्फरनगर के अलावा कई जगहों पर मौलाना कलीम के सहयोग से मदरसे भी चलते हैं. बताया जाता है कि मौलाना कलीम देशभर में गरीब मुसलमान बच्चों की पढ़ाई और समाजिक सुधार के कामों में जुड़े हुए हैं. इसी के तहत हरियाणा में स्वामी अग्नीवेश के साथ मिलकर उन्होंने शराब बंदी अभियान चलाया था.

आरएसएस प्रमुख के चचेरे भाई ने दिया था निमंत्रण

मौलाना कलीम के मदरसे से जुड़े हाफिज इद्रीस बताते हैं कि 18 अगस्त को आरएसएस प्रमुख के चचेरे भाई और ग्लोबल स्ट्रैटजिक पॉलिसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनंत भागवत ने फुलत मदरसा पहुंचकर मौलाना कलीम सिद्दीकी को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया था.

पुलिस का आरोप मौलान उमर गौतम से लिंक

अभी हाल ही में धर्मांतरण के मामले में यूपी एटीएस ने मौलाना उमर गौतम को गिरफ्तार किया था. अब पुलिस दावा कर रही है कि दोनों के आपस में लिंक है. साथ ही मौलाना कलीम के बैंक खातों में विदेशों से करोड़ों रुपये की फंडिंग हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT