advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में आजकल अंडरवर्ल्ड की भी एंट्री हो गई है. नवाब मलिक (Nawab Mallik) और देवेंद्र फडणवीस के आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक नए किरदार की एंट्री हुई है, जिसका नाम है रियाज भाटी (Riyaz Bhati). नवाब मलिक ने आरोप लगाया है कि दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले रियाज को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संरक्षण दिया था. यही नहीं रियाज के कई बीजेपी नेताओं के साथ फोटोज भी सामने आए हैं. नवाब मलिक ने रियाज से रिश्ते को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं..
रियाज भाटी पर दाऊद इब्राहिम का कथित सहयोगी होने का आरोप लगता रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रियाज भाटी ने दाऊद इब्राहिम का साथी होने के आरोपों से इनकार किया था, लेकिन एक बार फिर नवाब मलिक ने दावा किया है कि भाटी के संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से हैं.
वहीं आरोप है कि रियाज भाटी एक कुख्यात गैंगस्टर है, भाटी पर जबरन वसूली, जमीन हड़पने, धोखाधड़ी और फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों का आरोप है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रियाज भाटी फरवरी 2020 में सऊदी अरब भागने की योजना बना रहा था, तो उसे मुंबई एयरपोर्ट पर रोक दिया गया. उसे जमानत आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. इससे पहले उसे 2015 में एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. वह तब दक्षिण अफ्रीका जाने की योजना बना रहा था. तभी उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था.
आरोप है कि रियाज ने 2013 में भी ऐसा ही करने की कोशिश की थी. उसे फर्जी पासपोर्ट के आधार पर भागने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. रियाज पर 2006 में मुंबई के मलाड में जमीन हथियाने और धमकी देने का आरोप लगाया गया था और दाऊद गिरोह के साथ अपने संबंध का इस्तेमाल कर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप था. वहीं खंडाला में में भी रियाज भाटी के खिलाफ गोली मारने और धमकी देने के दो मामले दर्ज किए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)