Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाबलीपुरम में ही क्यों मिलेंगे जिनपिंग-मोदी? शहर का चीन कनेक्शन

महाबलीपुरम में ही क्यों मिलेंगे जिनपिंग-मोदी? शहर का चीन कनेक्शन

1700 साल पुराने हैं महाबलीपुरम और चीन के संबंध. यहां से पल्लव राजा ने चीन की यात्रा की थी.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जिनपिंग से महाबलीपुरम में ही क्यों मिलेंगे मोदी?शहर का चीन कनेक्शन
i
जिनपिंग से महाबलीपुरम में ही क्यों मिलेंगे मोदी?शहर का चीन कनेक्शन
(फोटो : द क्विंट ) 

advertisement

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी उनका स्वागत तमिलनाडु के महाबलीपुरम में करेंगे. इसे माम्मलापुरम भी कहा जाता है. इसके लिए इस ऐतिहासिक तटीय शहर को जबरदस्त ढंग से सजाया जा रहा है. मोदी शी जिनपिंग को महाबलीपुरम की यात्रा करवाएंगे. दोनों के बीच 11 और 12 अक्टूबर को मुलाकात होगी. आखिर मोदी ने जिनपिंग से मुलाकात के लिए दिल्ली, मुंबई को छोड़ कर महाबलीपुरम को ही क्यों चुना?

महाबलीपुरम से चीन का गहरा रिश्ता रहा है. पुराने जमाने में महाबलीपुरम के चीन से कारोबारी रिश्ते थे. इन्हीं संबंधों की याद जिनपिंग को दिलाने के लिए पीएम मोदी ने यह मुलाकात यहां रखी है. उन दिनों यहां पल्लव वंश का शासन था.

1700 साल पुराने हैं महाबलीपुरम और चीन के संबंध

महाबलीपुरम को सातवीं सदी में पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था. महाबलीपुरम और चीन के बीच 1700 साल पुराने संबंध रहे हैं. कहा जाता है कि चीन ने तिब्बत से लगती सीमा को सुरक्षित रखने के लिए पल्लव वंश के राजाओं के साथ समझौते किए थे.महाबलीपुरम बंगाल की खाड़ी के किनारे एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था और यहां से चीन को सामान को निर्यात किया जाता था और वहां से आयात भी. ये संबंध एक हजार साल पहले तक कायम थे.

शी जिनपिंग के दौरे से महाबलिपुरम हेरिटेज साइट पर तैयारियां जोरों पर (फोटो : पीटीआई)

पल्लव वंश के सबसे शक्तिशाली राजा थे नरसिम्हन द्वितीय. अपनी सीमा की रक्षा के लिए चीन के राजा ने उन्हें दक्षिणी चीन का जनरल नियुक्त कर दिया था. पल्लव राजा के तीसरे राजकुमार बोधिधर्म बौद्ध भिक्षु बन गए थे. चीन में उन्हें काफी मान्यता है. उन्होंने कांचीपुरम से महाबलीपुरम होते हुए चीन की यात्रा की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पर्यटन मंत्रालय ने उस रूट को फिर से बनाने की बात कही है, जिस पर चलकर बोधिधर्म चीन पहुंचे थे. इस रूट के बन जाने से चीन, जापान और थाईलैंड के हजारों टूरिस्ट तमिलानाडु आ पाएंगे.इतिहासकार बताते हैं कि पल्लव वंश के साथ शुरू हुआ चीन के साथ रिश्ता चोल वंश तक चला.

जिनपिंग के स्वागत में खूब सज रहा है महाबलीपुरम

मोदी और जिनपिंग अगले सप्ताह यहां अनौपचारिक मुलाकात करेंगे. लिहाजा मंदिरों, पांच रथों, और लाइटहाउस जैसे यहां के ऐतिहासिक स्थानों को काफी सजाया जा रहा है. खास कर कृष्ण की मक्खन की गेंद को काफी सजाया जा रहा है. यह एक ढलान पर मौजूद बड़ी सी गोल चट्टान है. कहा जाता है कृष्ण ने जो मक्खन चुराया उसका एक गोला यहां गिर गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2019,10:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT