advertisement
दुनिया इतनी हसीन और आसान है नहीं जितनी दिखती है. भारत में रईस बिग- फैट वेडिंग करते हैं तो मिडिल क्लास अपने तरीके से सात फेरे लेता है. कानूनन जबतक कोई पचड़ा नहीं है तबतक आपकी शादी में कोई शर्त नहीं रखा जाता. देश का कानून भी ऐसा है कि आपको शादी में बांधे रखने की आखिरी दम तक कोशिश की जाती है.
लेकिन दुनिया के कुछ ऐसे बड़े देश हैं जहां अगर कपल्स को शादी करनी है तो कुछ नियमों का पालन करना जरुरी है. जापान वाला तो कसम से काफी खतरनाक है....बाकि इंग्लैंड और सऊदी अरब में शादी के लिए आपको क्या करना है ये जान लीजिए.
बस नीचे स्क्रोल करते जाइए:
जापान में तो गजब का कानून है. सालों से चला आ रहा है और आज भी ये मौजूद है. अगर किसी का दिल अपने छोटे भाई की गर्लफ्रेंड पर आ जाता है और भाई की गर्लफ्रेंड भी राजी हो जाती है तो फिर तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता. क्योंकि जापान में छोटे भाई की गर्लफ्रेंड से शादी करने को कानूनी मंजूरी दी जाती है.
सऊदी अरब के लड़कों के लिए 2014 में ये बुरी खबर आई. कानूनन उन्हें पाकिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश और चाड (अफ्रीकी देश) की लड़कियों से शादी करने से रोक दिया गया. वजह ये माना जा रहा है कि सऊदी अरब में इन देशों के लोगों की आबादी 5 लाख से ऊपर पहुंच गई है. और इसलिए उनकी आबादी पर कंट्रोल लगाने के लिए इन देशों की लड़कियों से निकाह करने की इजाजत नहीं दी गई है.
मोहब्बत की इंतेहा तो सिर्फ फ्रांस ही समझता है तभी तो फ्रांस ने अपने नागरिकों को मृत लोगों से शादी करने की भी इजाजत दे रखी है. फ्रांस में शादी का एक कानून ऐसा है जिसके तहत अगर आप किसी मरे हुए इंसान से ब्याह रचाना चाहते हैं तो ऐसा कर सकते हैं. आप दुनिया छोड़ चुके इंसान से शादी कर सकते हैं और जिंदगी भर उसके हमसफर कहला सकते हैं.
ये है न कूल अमेरिकन फंडा. अमेरिका पश्चिमी सभ्यता का तो सच में आइकन है. शादी में नो डिले फॉर्मूला बड़ा ही कूल है. इसे कोलरेडो, कैलिफॉर्निया, टेक्सस और मोंटाना में प्रॉक्सी शादी भी कहते हैं. जिसका मतलब है कि अगर आपका या आपकी मंगेतर आर्म्ड फोर्स में है तो आप किसी और शख्स को ले जाकर अपनी शादी रचा सकते या सकती हैं. आपकी शादी आपके मंगेतर के साथ ही वैध कहलाएगी.
मोनैको में शादी करने पर सिर्फ दो ही शर्त है. एक तो आपको अपनी शादी का ऐलान करना होगा. अब आप इश्तेहार छपवाइए या फिर चीख-चीख कर सड़कों पर सबको बताइए, ये आपपर निर्भर करता है. उसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट ऑफिस के दरवाजे पर एक नोट चिपकाना होता है कि आपने उनसे शादी कर ली है, दुनिया को बता दिया है. 10 दिन बाद अगर आपको नोट वहीं दरवाजे पर चिपका मिला तो हनीमून की तैयारी कर लीजिए आप अब शादी शुदा हैं.
इंग्लैंड और वेल्स में शादी को वैध बनाने के लिए शादी के वक्त दूल्हे और दुल्हन के सिर पर पक्की छत होनी जरुरी है. अगर आपने ओपन एयर शादी की तो वो गैर- कानूनी मानी जाएगी. पार्टी खुले में कीजिए लेकिन शादी छत के नीचे, तभी तो हमें लड़कियां भारी भरकम गाउन में चर्च के अंदर जाती दिखती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)