Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शादी करूंगी, राजनीति में आउंगी और AFSPA से लड़ती रहूंगी: शर्मिला

शादी करूंगी, राजनीति में आउंगी और AFSPA से लड़ती रहूंगी: शर्मिला

इरोम अब AFSPA की लड़ाई राजनीति में आकर लड़ेगी

द क्विंट
भारत
Published:
समाजसेवी इरोम शर्मिला (फोटो: Facebook/<a href="https://www.facebook.com/Iron-Lady-of-Manipur-Irom-Sharmila-Chanu-1457117077849765/photos_stream">IromSharmila</a>)
i
समाजसेवी इरोम शर्मिला (फोटो: Facebook/IromSharmila)
null

advertisement

मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने लगातार 16 सालों तक AFSPA के विरोध में भूख हड़ताल करने के बाद राजनीति में घुसने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि बीते 16 सालों के विरोध के बावजूद सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला है.

मैं 9 अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर दूंगी और चुनाव लडूंगी.अब नहीं लगता कि अनशन से ‘‘कठोर’’ आफ्सपा हट पाएगा, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी. &nbsp;
इरोम शर्मिला

मणिपुर में विधानसभा चुनाव 2017 में होना है. शर्मिला को इंफाल के जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में नाक में ट्यूब डालकर जबरन आहार दिया जाता है. इस अस्पताल का एक विशेष वार्ड उनकी जेल के रुप में काम करता है. उन्हें आत्महत्या की कोशिश के आरोप में बार-बार गिरफ्तार, रिहा और फिर गिरफ्तार किया जाता रहा है.

शादी भी करेंगी इरोम

न्यूज एजेंसियों कि रिपोर्ट के मुताबिक इरोम शर्मिला ने कहा है कि अब वो शादी भी करेंगी. इरोम शर्मिला ने 4 नवंबर, 2000 में आमरण अनशन शुरू किया था, जब कथित रूप से असम राइफल के जवानों ने इंफाल एयरपोर्ट के पास बस स्टॉप पर बस का इंतजार कर रहे 10 लोगों को गोलियों से भून डाला था. इसके बाद से इरोम शर्मिला लगातार एएफएसपीए को मणिपुर से हटाने की मांग कर रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT