Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के धनवीरों में सबसे अलग सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी 

भारत के धनवीरों में सबसे अलग सबसे बड़े दानवीर अजीम प्रेमजी 

अब तक दान कर चुके हैं 1.45 लाख करोड़ रुपये

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अजीम प्रेमजी
i
अजीम प्रेमजी
(फोटोः द न्यूज मिनट)

advertisement

महाभारत की कहानी के मुताबिक भारत की धरती के सबसे बड़े दानवीर हुए हैं कर्ण, लेकिन आधुनिक जमाने के सबसे बड़े दानवीर हैं विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी.

देश के हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति वाले धनवीरों की भीड़ में अजीम प्रेमजी एकदम अलग नजर आते हैं क्योंकि जितना वो कमाते हैं उसका बड़ा हिस्सा दान में दे देते हैं.

प्रेमजी देश की दिग्गज आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन हैं और चौंकिएगा मत उन्होंने अपनी 34 परसेंट हिस्सेदारी परोपकार के लिए दे दी है. जिसका भाव है 52,750 करोड़ रुपए.

परोपकार के कामों के लिए इतनी बड़ी रकम दान देने वाले अजीम प्रेमजी भारत ही नहीं एशिया के सबसे बड़े दानवीर बन गए हैं. माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, दिग्गज निवेशक जॉर्ज सोरोस और वॉरेन बफेट जैसे दुनिया के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट में प्रेमजी का नाम भी शामिल हो गया है.

अब तक दान कर चुके हैं 1.45 लाख करोड़ रुपये

विप्रो कंपनी के चेयरमैन अजीम प्रेमजी की तरफ से ऐलान किया गया है कि विप्रो की 34 फीसदी हिस्सेदारी यानी करीब 52,750 करोड़ रुपये के शेयर वो परोपकार के लिए दान में दे रहे हैं.

अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने अपने बयान में कहा, "अजीम प्रेमजी ने अपनी निजी प्रॉपर्टी का ज्यादा से ज्यादा त्याग कर, उसे धर्माथ के कामों के लिए दान में देकर परोपकार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बढ़ाई है. इससे अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को परोपकार के कामों में सहयोग मिलेगा."

अजीम प्रेमजी की इस पहल से उनके परोपकार के कामों के लिए दान की गई कुल रकम 1,45,000 करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) हो गई है, जोकि विप्रो लिमिटेड के आर्थिक स्वामित्व का 67 फीसदी है.

बिल गेट्स और वॉरेन बफेट की ओर से शुरू की गई पहल 'द गिविंग प्लेज' पर हस्ताक्षर करने वाले अजीम प्रेमजी पहले भारतीय थे. इस पहल के तहत अरबपति अपने धन का कम से कम आधा हिस्सा सामाजिक कार्यों के लिए दान करते हैं.

अरबपति अजीम प्रेमजी का सादा लाइफ स्टाइल

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अरबपति अजीम प्रेमजी सादगी पसंद शख्स हैं. प्रेमजी मानते हैं कि उनकी व्यावसायिक सफलता ने ईर्ष्या पैदा करने की बजाय भारत की एक नई पीढ़ी को और कारोबार करने के लिए प्रेरित किया.

उनका कहना था, “मेरी दौलत पर जिस तरह से लोगों का ध्यान जाता है मैंने सोचा कि लोग मेरे प्रति द्वेष की भावना रखने लग जाएंगे, लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. इसने कई लोगों में और भी ज्यादा महत्वाकांक्षा भर दी.”

अजीम प्रेमजी को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह अभी भी बहुत महंगी गाड़ियां नहीं चलाते हैं. इसके अलावा वह हवाई जहाज के इकॉनॉमी क्लास में ही सफर करते हैं और बंगलोर में विप्रो हेडक्वार्टर के अहाते में ही रहते हैं. इतना ही नहीं, वह लग्जरी होटलों की जगह कंपनी गेस्ट हाउस में ठहरना पसंद करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेहतर समाज के लिए साल 2001 में बनाया अजीम प्रेमजी फाउंडेशन

  • अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्थापना साल 2001 में की गई थी
  • ये संस्था शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है
  • संस्था का लक्ष्य स्कूलों और शिक्षा के सिस्टम को बेहतर बनाना है
  • फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले एनजीओ को फंड देता है
  • अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुडुचेरी, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और उत्तर-पूर्वी राज्यों में सक्रिय है
  • उनका फाउंडेशन बेंगलुरू में अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी भी चलाता है

पिता से विरासत में मिला कारोबार

अजीम प्रेमजी को वेस्टर्न इंडिया पाम रिफाइंड ऑइल लिमिटेड (अब WIPRO) साल 1966 में अपने पिता मोहम्मद हासम प्रेमजी से विरासत में मिली थी.

अजीम प्रेमजी अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान उनके पिता का अचानक देहांत हो गया और उन्हें अपने पिता का कारोबार संभालने के लिए भारत वापस आना पड़ा. इस समय उनकी उम्र सिर्फ 21 साल थी.

प्रेमजी ने जब कारोबार संभाला उस समय उनकी कंपनी वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल प्रोडक्ट कंपनी हाइड्रोजनेटेड वेजिटेबल ऑयल बनाती थी. बाद में प्रेमजी की अगुवाई में साबुन तेल बनानी वाली वेस्टर्न इंडिया वेजिटेबल ने WIPRO का रूप ले लिया. बाद में विप्रो ने आईटी सेक्टर में अपनी खास जगह बनाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 14 Mar 2019,06:12 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT