advertisement
YouTube पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देना महंगा पड़ सकता है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक महिला ने डॉक्टर से सलाह लेने के बजाय YouTube पर वीडियो देखकर घर पर ही बच्चे को जन्म देने की कोशिश की. इस दौरान ज्यादा खून बहने से महिला और बच्चे दोनों की मौत हो गई.
गोरखपुर कैंट पुलिस स्टेशन के प्रभारी रवि राय ने बताया कि महिला अविवाहित थी, इसीलिए उसने लोक-लिहाज के डर से घर पर ही YouTube देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश की.
एसएचओ राय के मुताबिक, मामले की जानकारी तब हुई, जब मृतक महिला के पड़ोसियों ने मकान मालिक को कमरे से खून बहने की जानकारी दी. उन्होंने बताया-
पुलिस को मौके से एक कैंची, एक ब्लेड और कुछ अन्य सामान बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, महिला मूलरूप से बहराइच की रहने वाली थी और चार दिन पहले ही उसने किराए पर कमरा लिया था. जब मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई तो उन्होंने बताया कि मृतका अविवाहित थी.
मकान मालिक ने बताया कि महिला चार दिन पहले ही उनके पास किराए पर कमरा लेने आई थी. उसने बताया था कि हॉस्पिटल में उसकी डिलिवरी होनी है, इसलिए वह कमरा लेना चाहती है. महिला ने ये भी बताया था कि मदद के लिए उसकी मां भी आने वाली हैं. मकान मालिक के मुताबिक, पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उसने महिला को किराए पर कमरा दिया था.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला एम.कॉम. कर चुकी थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. परिवारीजनों ने बताया कि वह पिछले तीन सालों से गोरखपुर में रह रही थी.
पुलिस से जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिवारीजन गोरखपुर पहुंचे. पुलिस ने परिवार से तहरीर देने के लिए कहा, जिससे युवती के प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा सके.
लेकिन परिवार ने चुप्पी साध ली. पुलिस के मुताबिक, परिवार ने यह कहकर किसी भी तरह की शिकायत देने से इंकार कर दिया कि अभी उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी करनी है. परिवार ने कहा कि अगर मामला उजागर होगा तो उन्हें अपनी बाकी दो बेटियों की शादी करने में परेशानी होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)