Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सबरीमाला : गालियां सुनी, आंसू गिरे, लेकिन डटी रही ये कैमरापर्सन

सबरीमाला : गालियां सुनी, आंसू गिरे, लेकिन डटी रही ये कैमरापर्सन

जानिए उस महिला कैमरा पर्सन के बारे में जो दर्द सहती रही, काम करती रही

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महिला कैमरा पर्सन की तस्वीर केरल के एक अखबार में छपने के बाद यह मामला सामने आया
i
महिला कैमरा पर्सन की तस्वीर केरल के एक अखबार में छपने के बाद यह मामला सामने आया
(फोटो क्विंट)

advertisement

केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश करने के खिलाफ हिंदू संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया. हड़ताल के दौरान जमकर तोड़फोड़ और हिंसा हुई. हिंसा की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर रहे पत्रकार भी इस हिंसा के शिकार हुए. इस घटना में एक महिला कैमरापर्सन की रोती हुई तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.

हिंसा का शिकार शाजिला अब्दुलरहमान नाम की एक कैमरापर्सन भी हुईं, जो इस घटना को कवर कर रही थीं. हड़ताल के दौरान इस कैमरापर्सन पर हमले किए गए. आंख से आंसू निकलने लगे, फिर भी यह महिला पत्रकार दर्द को सहते हुए अपना काम करती रहीं.

इस महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है(फोटो: ट्विटर से स्क्रिनशॉट)

केरल के अखबार मातृभूमि में छपी इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. केरल के कैराली टीवी की ओर से शाजिला को विरोध प्रदर्शन कवर करने के लिए तिरुअनंतपुरम भेजा गया था.

शाजिला ने कहा, “मैं हैरान थी, जब पीछे से किसी ने मेरी पीठ पर लात मारी. ये मेरे करियर का अब तक का सबसे बुरा अनुभव था.”

आंदोलनकारियों ने शाजिला का कैमरा तक तोड़ने की कोशिश की. गालियां दी, धमकियां दी. शाजिला ने कहा कि, “मैं दर्द से परेशान थी, लेकिन अपने काम पर डटी रही.”

मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर कुछ लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कई लोगों पर हमला भी किया. शाजिला इस घटना को अपने वीडियो कैमरे में शूट कर रही थीं, इस दौरान उन पर भी हमले हुए.

इस हिंसा के लिए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, “हड़ताल के नाम पर राज्य भर में हिंसा और तोड़फोड़ हो रही है. इस तरह की हिंसा महिलाओं की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ है.''

उन्होंने कहा कि संघ परिवार ने केरल को वॉर जोन बना दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2019,10:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT