Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मैं जल चुकी हूं, कम से कम अब वो मेरा रेप नहीं करेंगे’

‘मैं जल चुकी हूं, कम से कम अब वो मेरा रेप नहीं करेंगे’

जब जिंदगी से तंग आकर महिला ने लगा ली थी खुद को आग

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुनीता (बदला हुआ नाम) पर हुए उत्पीड़न की कहानी
i
सुनीता (बदला हुआ नाम) पर हुए उत्पीड़न की कहानी
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

असहनीय दर्द के बीच सुनीता (बदला हुआ नाम) धीरे-धीरे बोल रही हैं. 75-80 फीसदी जल चुकीं सुनीता एक सरकारी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनके चेहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर पट्टियां बंधी हुई हैं.

मैं मर जाना चाहती थी. कोई भी इस टॉर्चर से गुजरना नहीं चाहता. मगर कम से कम लोग अब मेरा रेप नहीं करेंगे क्योंकि मैं जल चुकी हूं.
सुनीता (बदला हुआ नाम)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुनीता ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपने दोस्त के घर पर 28 अप्रैल को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. गैंपरेप से लेकर कई तरह के उत्पीड़न झेलने वाली सुनीता की कहानी सुन कर किसी की भी रूह कांप सकती है.

सुनीता के मुताबिक, उनके पिता ने साल 2009 में उनकी शादी कर दी थी, उस वक्त वह महज 14 साल की थीं. उन्होंने बताया, ''मेरे पति उम्र में मुझसे काफी बड़े थे, जो (शादी के) कुछ महीनों बाद ही मुझे छोड़कर चले गए थे.'' इसके बाद सुनीता के पिता ने उन्हें एक शख्स को बेच दिया था. उस शख्स के बारे में सुनीता बताती हैं, ''मेरा दूसरा पति शैतान था. उसने अपने दोस्तों से लगातार मेरा रेप करवाया. 20 से ज्यादा लोगों ने मेरा रेप किया और मुझ पर एसिड फेंकने की धमकी दी.''

सुनीता का कहना है कि पुलिस भी उनकी मदद नहीं कर रही थी. उन्होंने बताया, ‘’मैंने (पुलिस के सामने) अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन वो हमेशा कहती रही है कि जांच की जा रही है. अक्टूबर 2018 से अप्रैल 2019 तक कोई भी FIR दर्ज नहीं हुई थी. मैं उम्मीद खो चुकी है और मैंने अपनी जानलेने का फैसला किया.’’

अपने दूसरे 'पति' की बात करते हुए सुनीता ने बताया, ''वह मुझे हर रोज पीटता था, मेरा रेप करता था और अपने दोस्तों के घरों में मुझे काम करने को मजबूर करता था.'' इस बात के बाद सुनीता अपने दोस्त ऋषभ (बदला हुआ नाम) की तरफ इशारा करके बताती हैं कि हर दर्द के बीच ऋषभ ने उनका साथ दिया है.

सुनीता को लेकर ऋषभ कहते हैं, ''उनके (सुनीता) पिता, दो भाई और एक बहन ने उनका साथ छोड़ दिया है. कोई भी ऐसा नहीं है, जिसे वह अपना कह सकें. ऐस वक्त में उन्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है. मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ूंगा.'' इसके आगे ऋषभ बताते हैं, ''उनके (सुनीता) तीन बच्चे हैं- एक पहले पति से, एक दूसरे पति से और एक रेप करने वाले शख्स से.''

ऋषभ ने बताया कि ये तीनों बच्चे सुनीता के दूसरे 'पति' के पास हैं, उसने बच्चों को अपने पास इसलिए रखा था कि सुनीता उसके पास वापस चली जाएं. इसके अलावा उन्होंने बताया, ''हापुड़ में दो अस्पताल बदलने के बाद सुनीता को आखिर में दिल्ली लाया गया है. उनकी हालत स्थिर होते हुए भी गंभीर है.''

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुनीता उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित एक गांव की निवासी हैं. सोशल मीडिया पर उनके आरोपों का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 May 2019,02:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT