advertisement
असहनीय दर्द के बीच सुनीता (बदला हुआ नाम) धीरे-धीरे बोल रही हैं. 75-80 फीसदी जल चुकीं सुनीता एक सरकारी अस्पताल के बेड पर लेटी हुई हैं. उनके चेहरे को छोड़कर पूरे शरीर पर पट्टियां बंधी हुई हैं.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुनीता ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अपने दोस्त के घर पर 28 अप्रैल को आग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी. गैंपरेप से लेकर कई तरह के उत्पीड़न झेलने वाली सुनीता की कहानी सुन कर किसी की भी रूह कांप सकती है.
सुनीता के मुताबिक, उनके पिता ने साल 2009 में उनकी शादी कर दी थी, उस वक्त वह महज 14 साल की थीं. उन्होंने बताया, ''मेरे पति उम्र में मुझसे काफी बड़े थे, जो (शादी के) कुछ महीनों बाद ही मुझे छोड़कर चले गए थे.'' इसके बाद सुनीता के पिता ने उन्हें एक शख्स को बेच दिया था. उस शख्स के बारे में सुनीता बताती हैं, ''मेरा दूसरा पति शैतान था. उसने अपने दोस्तों से लगातार मेरा रेप करवाया. 20 से ज्यादा लोगों ने मेरा रेप किया और मुझ पर एसिड फेंकने की धमकी दी.''
अपने दूसरे 'पति' की बात करते हुए सुनीता ने बताया, ''वह मुझे हर रोज पीटता था, मेरा रेप करता था और अपने दोस्तों के घरों में मुझे काम करने को मजबूर करता था.'' इस बात के बाद सुनीता अपने दोस्त ऋषभ (बदला हुआ नाम) की तरफ इशारा करके बताती हैं कि हर दर्द के बीच ऋषभ ने उनका साथ दिया है.
सुनीता को लेकर ऋषभ कहते हैं, ''उनके (सुनीता) पिता, दो भाई और एक बहन ने उनका साथ छोड़ दिया है. कोई भी ऐसा नहीं है, जिसे वह अपना कह सकें. ऐस वक्त में उन्हें मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है. मैं उन्हें अकेला नहीं छोड़ूंगा.'' इसके आगे ऋषभ बताते हैं, ''उनके (सुनीता) तीन बच्चे हैं- एक पहले पति से, एक दूसरे पति से और एक रेप करने वाले शख्स से.''
ऋषभ ने बताया कि ये तीनों बच्चे सुनीता के दूसरे 'पति' के पास हैं, उसने बच्चों को अपने पास इसलिए रखा था कि सुनीता उसके पास वापस चली जाएं. इसके अलावा उन्होंने बताया, ''हापुड़ में दो अस्पताल बदलने के बाद सुनीता को आखिर में दिल्ली लाया गया है. उनकी हालत स्थिर होते हुए भी गंभीर है.''
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुनीता उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित एक गांव की निवासी हैं. सोशल मीडिया पर उनके आरोपों का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)