Home News India बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की लापता
बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली लड़की लापता
स्वामी चिन्मयानंद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं
गर्विता खैबरी & देश दीपक गंगवार
भारत
Updated:
i
चिन्मयानंद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
शाहजहांपुर के एक कॉलेज की एलएलएम स्टूडेंट ने शुक्रवार, 23 अगस्त की रात फेसबुक पर एक वीडियो में कॉलेज के डायरेक्टर स्वामी चिन्मयानंद पर 'कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद' करने का आरोप लगाया. चिन्मयानंद केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, और अभी बीजेपी नेता हैं.
24 अगस्त को आखिरी बार लड़की के घरवालों ने उससे बात की थी. उसने एक अज्ञात नंबर से फोन किया था और दबी आवाज में बात करते हुए कहा था कि वो जल्द वापस कॉल करेगी. इसके बाद से, उसका फोन स्विच ऑफ है.
गायब होने से पहले, लड़की ने अपने वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसकी मदद करने की गुजारिश की थी. उसने कहा था कि उसके पास इतने सबूत हैं जो चिन्मयानंद को 'मुसीबत' में डाल सकते हैं, और वो लड़की और उसके परिवार को धमकी दे रहा है.
जब क्विंट ने लड़की के पिता से बात की, तो उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो का पता अखबार से चला.
‘मैंने अखबार में बेटी के वीडियो और उसके गायब होने को लेकर एक आर्टिकल पढ़ा. हमने हर जगह तलाश की- उसके दोस्तों के घर, उसका कॉलेज, हमारे रिश्तेदार. हम जल्द ही शिकायत दर्ज कराएंगे. उसका फोन नंबर स्विच ऑफ है. हमें शक है कि स्वामी चिन्मयानंद का इसमें हाथ है. देखिए, बीजेपी इस वक्त काफी मजबूत है. वो राज्य और केंद्र, दोनों में सत्ता में हैं. हम बस उनसे गुजारिश करते हैं कि हमें हमारी बेटी लौटा दें.’
लड़की के पिता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लड़की ने फेसबुक पर क्या कहा?
‘मैं (अपना नाम बताते हुए) शाहजहांपुर से हूं और एसएस कॉलेज से एलएलएम की पढ़ाई कर रही हूं. संत समाज का एक बड़ा नेता, जिसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है, मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा है. मेरे पास उसके खिलाफ पूरे सबूत हैं. मैं मोदी जी और योगी जी से मेरी मदद करने की गुजारिश करती हैं. उसने मेरे परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी है. सिर्फ मुझे मालूम है कि क्या चल रहा है. मोदी जी, प्लीज मेरी मदद कीजिए, वो एक सन्यासी है और धमकी दे रहा है कि पुलिस, डीएम और बाकी सब उसकी तरफ हैं और कोई उसका कुछ उखाड़ नहीं सकता. मैं आप सभी से इंसाफ की गुजारिश करती हैं.’
फेसबुक पोस्ट
आरोपी ने दर्ज की FIR
स्वामी चिन्मयानंद, ने हालांकि ये दावा करते हुए एफआईआर फाइल की है कि उसे वसूली के फोन आ रहे हैं. उसकी एफआईआर में कुछ फोन नंबर लिखे हैं, जिससे उन्हें 5 करोड़ रुपये की वसूली के फोन आए.
लड़की के परिवारवाले, उसके हॉस्टल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि किसी ने भी लड़की को हॉस्टल से जाते हुए नहीं देखा है.