Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इन 5 चीजों से अपनी हिफाजत खुद कर सकती हैं लड़कियां... 

इन 5 चीजों से अपनी हिफाजत खुद कर सकती हैं लड़कियां... 

बाजार में कुछ ऐसे डिवाइस मिलते हैं, जो वक्त पढ़ने पर आपकी सुरक्षा कर सकते हैं 

स्मृति चंदेल
भारत
Published:
महिलाएं खुद आपनी सुरक्षा कर सकती हैं 
i
महिलाएं खुद आपनी सुरक्षा कर सकती हैं 
(फोटो:iStock)

advertisement

लड़कियों के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर कई सवाल होते हैं, जैसे रात में बाहर जाएं या नहीं? किसी अजनबी से लिफ्ट लें या नहीं? ऐसे सैकड़ों सवालों के साथ लड़कियां सुबह से शाम तक जूझती हैं. लेकिन थोड़ी-सी सावधानी बरतकर हर लड़की अपनी सुरक्षा कर सकती है.

जानिए ऐसी कुछ जरूरी बातें, जिन्हें अपनाने से लड़कियां किसी बुरी स्थिति में आने से बच सकती हैं.

1. रात में ट्रांसपोर्ट का चुनाव

अगर आप लेट नाइट घर वापस आती हैं, तो ट्रांसपोर्ट का चुनाव सोच-समझ कर करें. प्राइवेट बस या जिस वाहन में बहुत कम पैसेंजर बैठे हों, उसमें यात्रा न करें. कोशिश करें कि बस ज्यादातर स्टैंड से ही पकड़ें. बसअड्डा में प्रीपेड वाहन मिलते हैं. इन्हें लेते समय रिकॉर्ड में यात्री का नाम-पता, मोबाइल नंबर और गाड़ी नंबर दर्ज कर लिया जाता है.

अगर किसी टैक्सी या ऑटो में रात में बैठ रही हैं और अकेली हैं, तो अपने मोबाइल से घर में फोन करें और गाड़ी नंबर जरूर बताएं. आजकल कुछ ऐसे ऐप भी आ गए हैं, जो मुसीबत के वक्त आपकी लोकेशन आपके अपनों के पास पहुंचा देते हैं.

2. इलेक्‍ट्र‍िक गन का इस्तेमाल

महिलाओं पर लगातार बढ़ रहे अपराध को देखते हुए मार्केट में कई तरह के उपकरण मिलते हैं, जो लड़कियों की सेफ्टी के काम आते हैं. बाजार में ऐसी इलेक्‍ट्र‍िक गन मिलती है, जिसका इस्तेमाल लड़कियां अपनी सुरक्षा के लिए कर सकती हैं. इस गन से तेज करंट निकता है, जिसे हमलावर पर इस्तेमाल करके उसे 15 से 20 मिनट के लिए निढाल किया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. डिस्‍टेंस अलार्म का इस्तेमाल

यह डिवाइज भी बाजार में आसानी से मिलता है. इस डिवाइज का इस्तेमाल आप तब कर सकती हैं, जब आपको खतरे की आशंका हो. डिवाइज 100-200 गज के दायरे में अलार्म की तरह बजता है, जिससे दूर तक आवाज गूंजने पर हमलावर पकड़े जाने के डर से भाग जाता है.

4. स्प्रे का इस्तेमाल

लड़कियों की सुरक्षा के लिए कई तरह के स्प्रे उपलब्‍ध हैं. हमले की आशंका होने पर यह स्प्रे हमलावर पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जिससे कुछ देर के लिए उसके हाथ-पैर सुन्न हो जाते हैं.

दूसरे तरह के स्प्रे से हमलावर को थोड़ी देर के लिए दिखना बंद होता जाता है. स्प्रे न होने पर आप अपने पर्स में लाल मिर्च या काली मिर्च का पाउडर भी रख सकती हैं.

5. फ्लैश लाइट

लिपस्‍ट‍िक की तरह दिखाई देने वाला डिवाइस महिलाओं की सेफ्टी के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. इसमें काफी तेज फ्लैश लाइट होती है, जो हमलावर के आंख पर मारने पर उसे कुछ समय के लिए दिखाई देना बंद हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT