advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के दौरान हुए बम धमाके में जिंदा बचने वालीं पुलिसकर्मी अनुसुया डेजी ने 29 साल बाद कांग्रेस ज्वाइन की है. 21 मई 1991 को राजीव गांधी की एक ह्यूमन बम धमाके में हत्या कर दी गई थी. अनुसुया जेडी इस धमाके के वक्त राजीव गांधी की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों में शामिल थीं. जिसके बाद अब उन्होंने चेन्नई में कांग्रेस की सदस्यता ली है.
कांग्रेस में शामिल होने के बाद रिटायर्ड पुलिसकर्मी अनुसुया डेजी ने क्विंट से बातचीत में कहा,
मैं एक ऐसी पार्टी की सदस्य बनना चाहती थी, जिसके कई नेताओं ने हमारे देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. बता दें कि उन्होंने पिछले साल 2019 तक बतौर सब इंस्पेक्टर पुलिस में काम किया. जिसके बाद वो रिटायर हो गईं.
अनुसुया ने तमिलनाडु सरकार पर इस हत्याकांड से जुड़े दोषियों को छोड़ने को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने न्याय पाने के लिए पार्टी ज्वाइन की है. मीडिया दोषियों को रिहा करने वाली याचिकाओं पर ध्यान दे रहा है. मैं वहां थी जब ये सब कुछ हुआ था और मैं बच गई. मैं उन सभी लोगों की आवाज बनूंगीं, जिन्हें उस घटना से किसी भी तरह का नुकसान हुआ था और जिन पर इसका गहरा असर पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)