advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #SheInspiresUs के साथ ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. हम नारी शक्ति की भावना को सलाम करते हैं. जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं. (आज) पूरे दिन सात महिला अचीवर्स मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी और शायद आपके साथ बातचीत भी करेंगी.''
7 महिलाओं में से सबसे पहले पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फूड बैंक इंडिया की फाउंडर स्नेहा ने अपना मेसेज शेयर किया है. स्नेहा ने बताया है, ''मैं वॉलनटिअर्स के साथ भूख को खत्म करने की दिशा में काम करती हूं.'' अपने मेसेज में स्नेहा ने कहा है, ''मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि वो कम से कम एक जरूरतमंद (भूखे) को खाना खिलाए और भूख मुक्त ग्रह के लिए योगदान दे.''
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा.’’
इसके बाद उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को समर्पित करूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘क्या आप इस तरह की महिला हैं या आप इसी तरह की किसी प्रेरणास्पद महिला को जानते हैं? #SheInspiresUs (वे हमें प्रेरित करती हैं) के साथ ऐसी गाथाएं साझा करिए.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)