Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Women’s day: PM मोदी ने 7 महिलाओं को सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट

Women’s day: PM मोदी ने 7 महिलाओं को सौंपे अपने सोशल मीडिया अकाउंट

महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पुरी में सैंड आर्टिस्ट मानस साहू की एक कलाकृति
i
पुरी में सैंड आर्टिस्ट मानस साहू की एक कलाकृति
(फोटो: PTI)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने #SheInspiresUs के साथ ट्वीट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ''अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई. हम नारी शक्ति की भावना को सलाम करते हैं. जैसा कि मैंने कुछ दिन पहले कहा था, मैं साइन ऑफ कर रहा हूं. (आज) पूरे दिन सात महिला अचीवर्स मेरे सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए अपनी जीवन यात्रा साझा करेंगी और शायद आपके साथ बातचीत भी करेंगी.''

कौन हैं वो 7 महिलाएं?

मोदी ने जिन सात महिलाओं को अपना अकाउंट इस्तेमाल करने के लिये चुना उनमें भूख मिटाने की दिशा में काम करने वाली स्नेहा मोहनदौस, एक बम धमाके में बुरी तरह जख्मी होने के बाद अब प्रेरक वक्ता और दिव्यांग अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर काम करने वाली मालविका अय्यर, कश्मीर की परंपरागत कला को बढ़ावा देने वाली अरीफा जान, जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत कल्पना रमेश, ग्रामीण महाराष्ट्र के बंजारा समुदाय की हस्तकला को बढ़ावा देने वाली विजया पवार, शौचालय बनवाने के लिये धन इकट्ठा करने वाली कलावती देवी और अपने पलंग के नीचे मशरूम उगाकर सुर्खियों में आईं बिहार के मुंगेर की वीणा देवी शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’भारत में देश के हर हिस्से में उत्कृष्ट महिला अचीवर्स हैं. इन महिलाओं ने व्यापक क्षेत्रों में काफी अच्छा काम किया है. उनके संघर्ष और महात्वाकांक्षा लाखों लोगों के लिए प्रेरणा हैं. हम ऐसी महिलाओं की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें और उनसे सीख लें.’’

7 महिलाओं में से सबसे पहले पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फूड बैंक इंडिया की फाउंडर स्नेहा ने अपना मेसेज शेयर किया है. स्नेहा ने बताया है, ''मैं वॉलनटिअर्स के साथ भूख को खत्म करने की दिशा में काम करती हूं.'' अपने मेसेज में स्नेहा ने कहा है, ''मैं हर किसी से अनुरोध करती हूं कि वो कम से कम एक जरूरतमंद (भूखे) को खाना खिलाए और भूख मुक्त ग्रह के लिए योगदान दे.''

बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था, ‘‘ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस रविवार को सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने की सोच रहा हूं. इस बारे में जानकारी साझा करता रहूंगा.’’

इसके बाद उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर बताया, ‘‘इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को समर्पित करूंगा, जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा था, ‘‘क्या आप इस तरह की महिला हैं या आप इसी तरह की किसी प्रेरणास्पद महिला को जानते हैं? #SheInspiresUs (वे हमें प्रेरित करती हैं) के साथ ऐसी गाथाएं साझा करिए.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2020,09:53 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT