advertisement
वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (WEF) 2020 को स्विट्जरलैंड के अल्पाइन शहर, दावोस में आयोजित किया जाएगा. विश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दुनिया भर के करीब 3 हजार ग्लोबल लीडर शामिल होंगे. डब्ल्यूईएफ की सलाना बैठक में सबसे शक्तिशाली और ताकतवर पर्सनालिटीज की मुलाकात होगी. यह कार्यक्रम 20-24 जनवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा.
खास बात यह है कि इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों के ही स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (World Economic Forum) इवेंट में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है. डब्ल्यूईएफ की इस साल की थीम 'स्टेकहोल्डर्स फॉर ए कोसिसेव एंड सस्टेनेबल वर्ल्ड' है. इस साल इसी पर चर्चा होगी.
इकनॉमिक्स टाइम्स के मुताबिक, डब्ल्यूईएफ 2020 में करीब 100 भारतीय सीईओ और कुछ बॉलीवुड हस्तियां जैसे ‘छपाक’ एक्टर दीपिका पादुकोण भी शिरकत कर सकती हैं. इस साल जेनेवा स्थित डब्ल्यूईएफ कार्यक्रम की सलाना बैठक में पूरा फोकस 'स्टेकहोल्डर कैपिटलिज्म' को मजबूती प्रदान करने पर दिया जाएगा.
भारत से डब्ल्यूईएफ (WEF) 2020 की वार्षिक बैठक में भारत के कई टॉप लीडर ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है. इस लिस्ट में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, राहुल और संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा समूह के एन चंद्रशेखरन, सज्जन जिंदल, उदय कोटक, एसबीआई के रजनीश कुमार, आनंद महिंद्रा, सुनील मित्तल, रवि रुइया, पवन मुंजाल, नंदन नीलेकणी और इंफोसिस के सलिल पारेख, अजय पीरामल, रिशद प्रेमजी, अजय सिंह, पिरोजशा गोदरेज और तुलसी तांती के नाम शामिल हैं.
स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाले डब्ल्यूईएफ 2020 इवेंट में कुछ ग्लोबल लीडर जैसे डेल के माइकल डेल, डेलोइट के पुनीत रेनजेन, आईबीएम की गिन्नी रिटोमेटी, फेसबुक के शेरिल सैंडबर्ग, नोकिया के राजीव सूरी और यूबीएस के एक्सिस वेबर शामिल हो सकते हैं.
लाइव लव लॉफ फाउंडेशन की फाउंडर बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी डब्ल्यूईएफ (WEF) 2020 की सलाना बैठक के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य लोगों के मानसिक स्वास्थ्य को देखने का तरीका बदलने और इसको लेकर जागरुकता फैलाना है. फाउंडेशन की ओर से एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जहां लोग चिंता, डिप्रेशन से जूझ रहे लोग खुद को अलग महसूस करने के बजाए डॉक्टरों से सलाह लेते हैं.
डब्ल्यूईएफ का बीते कुछ सालों में फिल्म स्टार्स शाहरुख खान और फिल्ममेकर करण जौहर भी हिस्सा बन चुके हैं.
विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष Klaus Schwab ने कहा, ''इस साल हमें कंपनियों और सरकारों के उद्देश्य और स्कोरकार्ड को फिर से तैयार करने के लिए एक 'दावोस मैनिफेस्टो 2020’ बनाना चाहिए. विश्व आर्थिक मंच की स्थापना 50 साल पहले की गई थी और हम आने वाले 50 वर्षों के लिए योगदान देना चाहते हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)